राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अपग्रेड वर्जन और सटीक निशाना, Pinaka Missile ने दुश्मन के टारगेट को किया ध्वस्त - जैसलमेर

Pinaka Missile, जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने पिनाका मिसाइल का अभ्यास किया. यह रॉकेट पिनाका मिसाइल का अपग्रेड वर्जन है जो कि करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर ही अपने टारगेट को हिट कर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है.

Pokhran Field Firing Range
पिनाका मिसाइल ने दागे सटीक निशाने

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 2:01 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में भारतीय सेना अपनी ताकत व मारक क्षमता का लगातार परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करवा रही है. इस कड़ी में सेना ने जैसलमेर में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में पिनाका मिसाइल का अभ्यास किया, जो कि पूरी तरह से सफल रहा है.

सैन्य सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने पिनाका मिसाइल का अभ्यास किया. 15 फिट लंबी इस मिसाइल का वजन करीब 280 किलो है. इस दौरान भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी भी मौजूद रहे. इस अभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने रॉकेट से तय टारगेट को सटीकता से ध्वस्त करते हुए अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया.

इसे भी पढ़ें :भारत-पाक बॉर्डर पर 12 साल से बंद पड़ी हैं सीआईडी बीआई की 24 चौकियां, बॉर्डर पर तस्करी बढ़ी, चौकियां फिर खोलने की मांग

पिनाका मिसाइल का अपग्रेड वर्जन : बता दें कि यह रॉकेट पिनाका मिसाइल का अपग्रेड वर्जन है जो कि करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर ही अपने टारगेट को हिट कर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. सैन्य सूत्रों के मताबिक इस नए पिनाका अपग्रेड वर्जन रॉकेट ने अभ्यास के दौरान सभी परीक्षणों पर सटीक निशाने लगाए. इस दौरान मौजूद सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मोटिवेट किया. इस मिसाइल से दुश्मन के किसी भी प्रकार के टारगेट जैसे कि गाड़ी, बंकर, बेड़े, तोप आदि पर सटीकता के साथ निशाना लगाकर दुश्मन को नेस्तनाबूद किया जा सकता है.

बता दें कि भारतीय सेना पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अपने विभिन्न हथियारों का समय समय पर परीक्षण करती है. साथ ही, जवानों को युद्ध के दौरान आने वाली सम्भावनाओं से रूबरू करवाने और उनका सामना करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए युद्धाभ्यास व परीक्षण करती है. इसी कड़ी में भारतीय सेना अपने हथियारों के अपग्रेड वर्जन का भी परीक्षण करती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details