दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना ने कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी, निकाली बाइक रैली - Indian Army - INDIAN ARMY

Indian Army Pays Tribute To Kargil Heroes: भारतीय सेना ने कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन भी किया गया.

Indian Army Pays Tribute To Kargil Heroes
भारतीय सेना ने कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 7:31 PM IST

श्रीनगर: भारतीय सेना ने कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाने के साथ-साथ भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया. इस दौरान आठ मोटरसाइकिल सवारों की तीन टीमों ने 12 जून 2024 को उत्तर पूर्व में दिनजान, पश्चिम में द्वारका और दक्षिण में धनुषकोडी से यात्रा शुरू की.

ये तीनों टीमें दिल्ली में एकत्रित हुईं, जहां एक एकस्ट्रा टीम उनसे जुड़ गई. इसके बाद दिल्ली से, संयुक्त टीम द्रास में गन हिल की ओर दो अलग-अलग मार्गों से आगे बढ़ी. पहली टीम जोजिला दर्रे से और दूसरी टीम रोहतांग दर्रे से गुजरी.

पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया
जानकारी के मुताबिक पहली टीम 3 जुलाई 2024 को उधमपुर पहुंची थी. 3 जुलाई से 6 जुलाई तक उधमपुर में रहने के दौरान टीम ने उधमपुर स्टेशन की वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. टीम ने स्टेशन के एनसीसी कैडेट्स और आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर के छात्रों से भी बातचीत की.

बता दें कि 6 जुलाई 2024 को मोटरसाइकिल अभियान को उधमपुर से लेफ्टिनेंट जनरल विजय बी नायर, एसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय उत्तरी कमान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो द्रास में गन हिल की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगा.

मोटरसाइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर ध्रुव कमान के नौ राइडर्स वाली एक अलग उत्तरी कमान मोटरसाइकिल रैली को भी चीफ ऑफ स्टाफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली पुराने मुगल मार्ग से द्रास जाएगी और आगे द्रास के लिए श्रीनगर में डेल्टा 5 भारतीय सेना मोटरसाइकिल अभियान में शामिल होगी.

देश के विभिन्न भागों से गुजरते हुए राइडर्स अपने साथ ऐसी स्टोरीज लेकर चलते हैं जो सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण को दर्शाती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि कारगिल युद्ध के नायकों की विरासत जीवित रहे.

यह भी पढ़ें- कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details