श्रीनगर: भारतीय सेना ने कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाने के साथ-साथ भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया. इस दौरान आठ मोटरसाइकिल सवारों की तीन टीमों ने 12 जून 2024 को उत्तर पूर्व में दिनजान, पश्चिम में द्वारका और दक्षिण में धनुषकोडी से यात्रा शुरू की.
ये तीनों टीमें दिल्ली में एकत्रित हुईं, जहां एक एकस्ट्रा टीम उनसे जुड़ गई. इसके बाद दिल्ली से, संयुक्त टीम द्रास में गन हिल की ओर दो अलग-अलग मार्गों से आगे बढ़ी. पहली टीम जोजिला दर्रे से और दूसरी टीम रोहतांग दर्रे से गुजरी.
पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया
जानकारी के मुताबिक पहली टीम 3 जुलाई 2024 को उधमपुर पहुंची थी. 3 जुलाई से 6 जुलाई तक उधमपुर में रहने के दौरान टीम ने उधमपुर स्टेशन की वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. टीम ने स्टेशन के एनसीसी कैडेट्स और आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर के छात्रों से भी बातचीत की.