नई दिल्ली: भारतीय सेना के 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के शहीद डॉग 'फैंटम' को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया गया है. 'फैंटम' को गणतंत्र दिवस 2025 पर वीरता के लिए मेंशन इन डिस्पैचेज पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
अक्टूबर 2024 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 'फैंटम' ने बहादुरी का परिचय दिया था और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था. 'फैंटम' के बलिदान को दर्शाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया गया है.
बेल्जियम मेलिनोइस (Belgium Malinois) नस्ल के 'फैंटम' का जन्म 25 मई, 2020 को हुआ था. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिए जाने के बाद 12 अगस्त 2022 को उसे भारतीय सेना की K9 इकाई में तैनात किया गया था. पिछले साल अक्टूबर में अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में 'फैंटम' भी शामिल था. ऑपरेशन के दौरान 'फैंटम' आतंकियों की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में शहीद हो गया था.