नई दिल्ली: भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या के लिए मंगलवार को HADR मैटेरियस की दूसरी खेप भेज दी है. इसमें 40 टन दवाएं और मेडिकल सप्लाई शामिल है. वैश्विक समुदाय ने भारत के इस कदम की सरहाना की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 40 टन दवाओं, मेडिकल सप्लाई और अन्य उपकरणों से युक्त एचएडीआर मैटेरियल की दूसरी किश्त केन्या के लिए रवाना हो गई है.
यह मदद भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से केन्या भेजी गई है.10 मई को भारत ने हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में सबसे पहले केन्या को भोजन, राहत और दवा की सप्लाई सौंपी थी.
भारतीय उच्चायोग ने केन्या सरकार को सौंपी सहायता सामाग्री
केन्या में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया, 'केन्या के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारतीय नौसेना जहाज सुमेधा ने आईओआर में सबसे पहले रिस्पांस करते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, राहत और दवा की सप्लाई केन्या सरकार को सौंप दी है.'