नई दिल्ली:इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की. अलांयस के नेताओं ने आयोग से कई मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनके द्वारा चुनाव आयोग के सामने रखे गए मुद्दों में मतदान प्रतिशत का 11 दिन विलंब होना भी शामिल है.
इंडिया गठबंधन की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि इन आंकड़ों में जो वृद्धि हुई है, उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जहां पर सत्ता पक्ष के लोग पहले हारे थे, वहीं, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत बहुत पहले चुनाव आयोग को दी थी, लेकिन हमें आज समय मिला. अप्रैल 2024 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ लगभग 11 याचिकाएं और शिकायतें दी गई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. वह लोग तो ट्रायल पर बाद में होंगे. उससे पहले चुनाव आयोग ट्रायल पर होगा.