India's 1st Herbal Antibiotic Trials: एंटीबायोटिक दवाइयों के बारे में आप सभी ने सुना होगा. यह ऐसी दवाई होती है, जिन्हें गंभीर बीमारियों में मरीज को तुरंत राहत पहुंचने के लिए दी जाती है, लेकिन इन एंटीबायोटिक दवा के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. लंबे समय तक अगर एंटीबायोटिक दवा का सेवन किया जाए तो यह मानव शरीर में काम करना बंद कर देती है. इस दशा को देखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देश में पहली बार हर्बल एंटीबायोटिक दवा तैयार की जा रही है. इसके सेवन के ना तो साइड इफेक्ट होंगे और ना ही यह किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाएंगे.
द्रवगुण विज्ञान विभाग के डॉक्टर तैयार कर रहे हर्बल एंटीबायोटिक
जहां देश की बड़ी-बड़ी नामी फार्मा कंपनियां अंग्रेजी एंटीबायोटिक दवाओं का प्रोडक्शन करती हैं. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शासकीय आयुर्वेद कॉलेज देश की पहली एंटीबायोटिक दवा तैयार करने में जुटा हुआ है. पिछले 1 साल से इस हर्बल एंटीबायोटिक दवा को तैयार करने के लिए द्रव गुण विज्ञान विभाग के डॉक्टर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
एक साल से दवा पर चल रही रिसर्च
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के द्रव गुण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केएल शर्मा ने बताया कि बीते 1 साल से उनके डिपार्टमेंट में लगभग 1 साल से इस हर्बल एंटीबायोटिक दवा को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि यह सभी जानते हैं की आयुर्वेद का लोहा भारत पूरे विश्व में मानव चुका है और आयुर्वेदिक दवाई जो मूलतः जड़ी बूटियां से तैयार की जाती है. मानव शरीर के लिए हमेशा फायदेमंद और कारगर साबित होती है, क्योंकि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते.
दवा में हुआ 5 खास जड़ी बूटियों का उपयोग
डीआर केएल शर्मा के मुताबिक इस हर्बल एंटीबायोटिक दवा के लिए काफी रिसर्च की जा रही है. इसमें खास तरह की पांच जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया जाएगा. इसके लिए भारत सरकार के झांसी में स्थित केंद्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान में जड़ी बूटी एंटीबायोटिक की उपयोगिता का परीक्षण कराया जा चुका है. इन जड़ी बूटियां में एंटीबायोटिक गुण पाए गए हैं.
इन बीमारियों में उपयोग होगी हर्बल एंटीबायोटिक दवा
जब हमने उनसे सवाल किया कि इस एंटीबायोटिक दवा को किस तरह की बीमारियों में मरीज को इलाज देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, तो उन्होंने बताया कि यह दवा पूरी तरह हर्बल और एंटीबायोटिक होगी. इससे यूरिनरी टेक्स्ट इन्फेक्शन और बुखार से पीड़ित मरीज का इलाज किया जा सकेगा. हर्बल यानी आयुर्वेदिक दवा होने की वजह से इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट या नुकसान की गुंजाइश भी नहीं रहेगी.