राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

Varanasi Lok Sabha Seat, पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने की घोषणा से चर्चा में आए श्याम रंगीला चुनाव लड़ने के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले उन्होंने राजस्थान के अपने गांव में अपने माता-पिता और ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया. श्याम रंगीला एक कॉमेडियन हैं और वे वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 10:30 PM IST

माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकले रंगीला
माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकले रंगीला (ETV Bharat Sri Ganganagar)

माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला (ETV Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगानगर.पीएम मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला खासे चर्चा में आ गए हैं. रविवार को वे राजस्थान के अपने गांव पहुंचे और माता-पिता से मुलाकात के बाद उनका आशीर्वाद लिया और वाराणसी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की.

अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही श्याम रंगीला चर्चा में आ गए हैं. रायसिंहनगर उपखंड की ग्राम पंचायत मोहकमवाला निवासी श्याम रंगीला रविवार को अपने गांव पहुंचे और माता-पिता और ग्रामीणों का आशिर्वाद लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए. श्याम रंगीला के पिता जवाहर लाल और माता जमना देवी व ग्रामीणों ने माला पहनाकर व आशीर्वाद देकर रवाना किया.

पढ़ें :कौन हैं राजस्थान के श्याम रंगीला ?, जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कहा-लोकतंत्र को नहीं आने देंगे खतरे में

जानिए कौन हैं रंगीला :रायसिंहनगर उपखंड निवासी श्याम रंगीला को स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही कॉमडी और लोगों की मिमिक्री करने में महारत हासिल है. श्याम रंगीला ने बताया कि स्थानीय पार्टियों की ओर से उसे टिकट देने का भी ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. श्याम रंगीला का असली नाम श्याम सुंदर है और उनका जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था. इसी काबिलियत की वजह से श्याम रंगीला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टीवी शो तक पहुंचे और इसी शो से वह देश के घर-घर में पहचाने गए.

टीवी के बाद श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडी और मिमिक्री जारी रखी. खासकर पीएम मोदी की मिमिक्री करने के चलते श्याम रंगीला खूब मशहूर हुए. रंगीला ने बताया कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वे 10 या 11 मई को अपना नामांकन भरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details