दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने वडोदरा में माधव ग्रुप ऑफ कंपनीज के 27 ठिकानों पर की छापेमारी - Income Tax Department Raid - INCOME TAX DEPARTMENT RAID

आयकर विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर देशव्यापी कार्रवाई की. आयकर विभाग की टीम गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा शहर में भी पहुंची और यहां कई जगहों पर छापेमारी की. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने वडोदरा में माधव ग्रुप ऑफ कंपनीज के 27 ठिकानों पर छापेमारी की है.

raid on Madhav Group of Companies
माधव ग्रुप ऑफ कंपनीज पर आईटी की छापेमारी (ETV Bharat Gujarat Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 5:38 PM IST

अहमदाबाद: आयकर विभाग ने शनिवार सुबह से ही माधव ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े अहमदाबाद और वडोदरा समेत गुजरात के करीब 27 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसके तहत आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह-सुबह वडोदरा शहर के सुभानपुरा इलाके में स्थित माधव ग्रुप ऑफ कंपनीज पर छापा मारा और जांच की.

गुजरात में 27 जगहों पर जांच: गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आयकर विभाग हरकत में आ गया और शुक्रवार सुबह से ही गुजरात में 27 जगहों पर जांच चल रही है. माधव ग्रुप का कॉर्पोरेट ऑफिस वडोदरा के सुभानपुरा इलाके में स्थित है. सुबह से ही कार्यालय के बाहर हथियारबंद जवानों की कड़ी व्यवस्था की गई है.

कई व्यवसायों में शामिल हैं कंपनी: यह समूह रेलवे ओवरब्रिज राजमार्गों के साथ-साथ सौर प्रणाली के व्यवसाय में भी शामिल है. इस कंपनी के एमडी अशोक खुराना हैं. कंपनी गुजरात समेत कई राज्यों में ब्रिज और हाईवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी के शाखा कार्यालय वडोदरा के अलावा बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून में भी हैं. इन सभी दफ्तरों में आयकर विभाग की ओर से जांच की गई है.

आईटी विभाग ने जब्त किए महत्वपूर्ण दस्तावेज: आयकर विभाग के अधिकारियों की 27 टीमों द्वारा देशव्यापी छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. जिसमें से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है. ब्रिज हाईवे और सोलर सिस्टम कारोबार से जुड़े माधव ग्रुप के वडोदरा, अहमदाबाद और अन्य राज्यों के दफ्तरों पर छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details