नई दिल्ली:अब तक हमने पढ़ा था कि संतान भले ही कपूत हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन आज के दौर में ये कहावत सही मायने में चरितार्थ नहीं हो रही है. इसकी एक बानगी दिल्ली के आउटर जिले के मुंडका थाना इलाके में देखने को मिला है. जहां एक मां ने अपनी ही 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से हत्या कर दी.
मां ने 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गला काटकर की हत्या
ये दिल दहला देने वाली घटना आउटर जिले के मुंडका थाना इलाके की है. जहां मां ने अपनी ही 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे बेटा चाहिए था. वह नहीं चाहती थी कि उसको लड़की पैदा हो. बेटे की चाहत के जूनून में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दे डाला.
मासूम बेटी की हत्या करने वाली मां गिरफ्तार, चाकू बरामद
आउटर जिले के मुंडका थाना पुलिस ने अपनी ही मासूम बेटी की हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को मुंडका थाना इलाके के बाबा हरिदास कॉलोनी में रहने वाले गोविंद ने थाने में आकर यह शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी ने उनकी 9 दिन की बेटी की हत्या कर दी है.