झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के दौरे का कोल्हान की धरती पर कितना होगा असर, 0 से 14 का सफर कितना मुश्किल - PM Modi Jharkhand visit - PM MODI JHARKHAND VISIT

PM Modi in Jharkhand. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत की तैयारी में है. इसी क्रम में पीएम मोदी कोल्हान की धरती से ही चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं.

impact of PM Modi Jharkhand visit
पीएम नरेंद्र मोदी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:24 PM IST

रांची: झारखंड की सियासी जंग जीतने के लिए पीएम मोदी कोल्हान की धरती से चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम का यह दौरा कई मायनों में अहम होगा. एक तरफ सौगातों की बौछार कर कोल्हान की सभी 14 सीटों को जीतने की कोशिश होगी. 15 सितंबर यानी रविवार को सुबह 8.45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. सोनारी एयरपोर्ट से पीएम टाटानगर जंक्शन पहुंचेंगे जहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पीएम के दोरे पर नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

21 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पीएम 2 करोड़ नए आवासों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत झारखंड में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब 20 हजार लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी बांटे जाएंगे. इस मौके पर पीएम के हाथों 21 हजार करोड़ की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा. इसके अलावा 25 हजार नई ग्रामीण सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का शिलान्यास किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी का होगा रोड शो

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आते समय पीएम मोदी रोड शो के जरिए बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. आधे घंटे के इस रोड शो में पीएम के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी होंगे. जानकारी के मुताबिक रोड शो में पीएम मोदी के साथ चंपाई सोरेन भी होंगे. पीएम गोपाल मैदान में परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

पीएम मोदी के जरिए कोल्हान विजय की तैयारी

पीएम मोदी बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं, जिसके दम पर बीजेपी अन्य चुनावों की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता के बीच लाने की तैयारी कर रही है. पीएम के इस दौरे से बीजेपी कोल्हान में अपना खोया जनाधार वापस लाने की तैयारी में है. कोल्हान प्रमंडल में 14 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 09 एसटी और 01 एससी के लिए आरक्षित हैं, बाकी चार सीटें सामान्य सीटें हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कोल्हान में एक भी सीट नहीं मिली थी. यहां ज्यादातर सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस का कब्जा है. जमशेदपुर शहर की दो सीटों में से एक पर निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय और दूसरी पर कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने जीत हासिल की थी. इस तरह से 2019 में शहरी क्षेत्र में बीजेपी का जनाधार कम हुआ, जिससे उसे नुकसान हुआ. हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विद्युत वरण महतो एक बार फिर जमशेदपुर सीट रिकॉर्ड मतों से जीतने में सफल रहे हैं.

चंपाई सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी

ऐसे में इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. गीता कोड़ा के बाद चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं, जिन पर कोल्हान में कमल खिलाने की जिम्मेदारी होगी. जाहिर है पीएम के इस दौरे से बीजेपी को इस इलाके में काफी असर की उम्मीद है.

पीएम मोदी के दौरे से भाजपा खुश

बीजेपी प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पीएम मोदी का पूरे देश में प्रभाव है. वे जहां भी जाते हैं, उसका असर होता है. जनता हेमंत सोरेन सरकार से तंग आ चुकी है और खुद बदलाव लाना चाहती है. हालांकि जेएमएम का मानना ​​है कि पीएम के इस दौरे का कोई असर नहीं होगा. जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय कहते हैं कि झारखंड की जनता को उम्मीद है कि पीएम के इस दौरे से सरना धर्म कोड, 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति और झारखंड की बकाया राशि के भुगतान समेत कई जायज मांगों से जुड़ी कोई घोषणा जरूर होगी. कोल्हान में कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बॉरो खिलाड़ियों के दम पर भाजपा एक-दो सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है, जो पूरी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

कोल्हान की वह सात विधानसभा सीटें जहां भाजपा को इस बार निश्चित दिख रही है जीत! जानिए, क्या है वजह - Jharkhand Assembly Election 2024

बीजेपी का मिशन झारखंडः कोल्हान से 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद - BJP meeting

कोल्हान पर चंपाई सोरेन का फोकस, भाजपा कार्यकर्ताओं से तालमेल कर तैयार कर रहे जीत की पृष्ठभूमि - Jharkhand Assembly Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details