कोटा.आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए प्रैक्टिस टेस्ट जारी कर दिए हैं. ये जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. हर साल जेईई एडवांस्ड की आयोजक संस्था एग्जामिनेशन पेपर्स में उपयोग किए जाने वाले कलर कोडिंग व नेविगेशन सिस्टम व अन्य बारीकियां से कैंडिडेट को रूबरू कराने प्रैक्टिस पेपर्स जारी किए जाते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 मई को 2 शिफ्टों में किया जाना है. जेईई मेन के अप्रैल सेशन के लिए रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स व प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. विद्यार्थियों को अब जेईई मेन 2024 की मेरिट सूची व जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ का इंतजार है. जेईई मेन 2024 के प्रश्नपत्रों के स्तर को देखते हुए लगता है कि क्वालीफाइंग कट ऑफ बीते साल के आसपास ही रहने की संभावना है.
पढ़ें. JEE Main 2024 Session 2: इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट, जानें हर अपडेट
जेईई मेन से एडवांस्ड की क्वालीफाई कटऑफ