राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जेईई एडवांस्ड 2025 का IIT कानपुर करवा सकता है एग्जाम, रोटेशन से मिलती है जिम्मेदारी - JEE ADVANCED 2025 - JEE ADVANCED 2025

JEE ADVANCED 2025, प्रतिष्ठित व कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) के आयोजन की घोषणा अक्टूबर माह में होनी है. इससे पहले सितंबर माह में जेईई मेन का कैलेंडर जारी किया जा सकता है. वहीं, 2025 में 25 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा संभावित है.

JEE ADVANCED 2025
IIT कानपुर करवा सकता है एग्जाम (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 3:17 PM IST

कोटा :देश की सबसे प्रतिष्ठित व कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) के आयोजन की घोषणा अक्टूबर माह में होनी है. इससे पहले सितंबर माह में जेईई मेन का कैलेंडर जारी किया जा सकता है. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है. वहीं, जेईई एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है. ऐसे में पिछले 14 सालों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखा जाएं तो यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को इस बार दी जा सकती है. 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी. उसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद 2018 में जेईई एडवांस्ड करवाई. ऐसे में इस साल 2025 में आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड एग्जाम करवा सकता है.

हर साल बढ़ रही है कैंडिडेट की संख्या : जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल वाले कैंडिडेट की संख्या हर साल बढ़ रही है. साल 2024 में बीते 12 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीते दो सालों से जेईई एडवांस्ड परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में अंतिम रविवार को ही हो रही है. ऐसे में साल 2025 में 25 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा संभावित है. जबकि साल 2024 में 26 मई को एडवांस्ड परीक्षा हुई.

इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन - JEE ADVANCED 2024

एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए परीक्षाएं अलग-अलग नामों से आईआईटीज के जरिए ही आयोजित की जाती रही है. साल 2012 तक आईआईटी जेईई और 2013 से अब तक जेईई एडवांस्ड के नाम से एग्जाम हो रही है. साल 2011 में आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा को करवाने व परीक्षा का पेपर बनाने की जिम्मेदारी हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में उसी आईआईटी को दी जाती है.

इसलिए है ये सबसे कठिन परीक्षा :जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कितने नंबर के कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं ये कभी भी पहले से नहीं बताया जाता और न ही पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित करके सूचित किया जाता है. कैंडिडेट को एडवांस्ड परीक्षा में एग्जाम हॉल में पेपर से आधा घंटा पहले दिए गए इंस्ट्रक्शंस में ही नंबर ऑफ क्वेश्चन व मार्किंग स्कीम के बारे में लिखा हुआ मिलता है. इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट काम्प्रिहेंशन पैरेग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर सवाल पूछकर कैंडिडेट की तीक्षणता को परखा जाता है.

इसे भी पढ़ें -देश की 23 IIT में 17वें पायदान पर जोधपुर, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 16 आईआईटी आगे - JoSAA Counselling 2024

इस परीक्षा में पिछले सालों के प्रश्न पत्रों के सवालों के रिपीट होने की संभावनाएं न के बराबर होती है. साथ ही एक दिन में 3-3 घंटे की दो पारियों में यह परीक्षा ली जाती है. बीते 4 साल से जेईई एडवांस्ड में पेपर 1 व पेपर 2 दोनों 180 मार्क्स और पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिनमे फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ.

किस आईआईटी ने कब आयोजित करवाई परीक्षा

आईआईटी साल
कानपुर 2011 व 2018
दिल्ली 2012, 2013 व 2020
खड़गपुर 2014 व 2021
बॉम्बे 2015 व 2022
गुवाहाटी 2016 व 2023
मद्रास 2017, 2024
रुड़की 2019

ABOUT THE AUTHOR

...view details