कोटा :देश की सबसे प्रतिष्ठित व कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) के आयोजन की घोषणा अक्टूबर माह में होनी है. इससे पहले सितंबर माह में जेईई मेन का कैलेंडर जारी किया जा सकता है. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करवाती है. वहीं, जेईई एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है. ऐसे में पिछले 14 सालों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखा जाएं तो यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को इस बार दी जा सकती है. 2011 में आईआईटी जेईई परीक्षा आईआईटी कानपुर ने करवाई थी. उसके बाद आईआईटी कानपुर ने 6 साल बाद 2018 में जेईई एडवांस्ड करवाई. ऐसे में इस साल 2025 में आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड एग्जाम करवा सकता है.
हर साल बढ़ रही है कैंडिडेट की संख्या : जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल वाले कैंडिडेट की संख्या हर साल बढ़ रही है. साल 2024 में बीते 12 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बीते दो सालों से जेईई एडवांस्ड परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में अंतिम रविवार को ही हो रही है. ऐसे में साल 2025 में 25 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा संभावित है. जबकि साल 2024 में 26 मई को एडवांस्ड परीक्षा हुई.
इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन - JEE ADVANCED 2024
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए परीक्षाएं अलग-अलग नामों से आईआईटीज के जरिए ही आयोजित की जाती रही है. साल 2012 तक आईआईटी जेईई और 2013 से अब तक जेईई एडवांस्ड के नाम से एग्जाम हो रही है. साल 2011 में आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा को करवाने व परीक्षा का पेपर बनाने की जिम्मेदारी हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में उसी आईआईटी को दी जाती है.