हैदराबाद:हैदराबाद के उपनगर शंकरपल्ली में स्थित ICFAI यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने बाल्टी में रखे तेजाब को गलती से इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद छात्रा के बॉडी में जलन होने लगी, गंभीर रूप से घायल हो गई.
जिस हॉस्टल में वह रह रही थी, उसकी चौथी मंजिल पर नहाने के लिए बाथरूम में गई. उसने बाल्टी में भरा पानी अपने स्टूल पर डाला. जो पानी छात्रा ने इस्तेमाल किया, वह एसिड निकला. इससे उसकी बॉडी के काफी हिस्से जल गए. उसने शोर मचाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को ICFAI के हॉस्टल में हाउसकीपिंग कार्य के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी और एसिड से फर्श साफ किया गया. जो बाकी बचा हुआ एसिड था, उसे पानी वाली बाल्टी में रख दिया गया. पीड़ित छात्रा ने बाल्टी में पानी समझकर हाथ-पैर धोने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गई. यह देखकर उसके साथी छात्र और कर्मचारी उसे शहर के अपोलो अस्पताल ले गए. घटना तब सामने आई जब उसके माता-पिता ने मोकिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मोकिला पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि चोटें छात्रा द्वारा उस पर एसिड युक्त पानी डालने के कारण हुई थीं. उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:श्रीनगर एसिड अटैक केस: अदालत ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, 40 लाख का जुर्माना भी लगाया