देहरादून (उत्तराखंड):पश्चिम बंगाल सरकार ने आईएएस अधिकारी मनोज पंत को नया मुख्य मुख्य सचिव नियुक्त किया है. ममता सरकार के बीपी गोपालिका का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया. जिसके बाद उत्तराखंड के रहने वाले मनोज पंत को ये जिम्मेदारी दी गई है. सोशल मीडिया पर मनोज पंत को उत्तराखंड से बधाई देने का सिलसिला जारी है. मनोज पंत ने जियोलॉजी में मास्टर करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने बतौर आईएएस पश्चिम बंगाल में विभिन्न पदों पर काम किया. इस दौरान मनोज पंत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी भी रहे.
उत्तराखंड में खुशी की लहर:उत्तराखंड के रहने वाले आईएएस मनोज पंत की मुख्य सचिव पद पर तैनाती की खबर से राज्य में खुशी का माहौल है, राज्य के लोग इसे एक गौरव के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खुद बधाईयां मिल रही हैं. मनोज पंत का एक लंबा समय नैनीताल में गुजरा है, उन्होंने नैनीताल से अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की है. हालांकि इसके बाद मनोज पंत ने जियोलॉजी में मास्टर करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया और आईएएस अधिकारी के रूप में बंगाल कैडर में विभिन्न पदों पर काम किया.
कई विभागों की देख चुके जिम्मेदारी:मनोज पंत वैसे तो विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी देख चुके हैं. लेकिन उन्हें विशेषतौर पर वित्त का जानकार माना जाता है. मुख्य सचिव मनोज पंत साल 2009 में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के भी निजी सचिव रहे हैं. करीब 2 साल तक इस पद पर रहने के बाद मनोज पंत ने वर्ल्ड बैंक वाशिंगटन में भी आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया. करीब 2 साल तक इस पद पर काम करते हुए उन्होंने भारत और पड़ोसी देशों से आर्थिक मामलों को करीब से देखा.
मनोज पंत का उत्तराखंड से है नाता:खास बात यह है कि मनोज पंत भारत सरकार में भी सचिव पद पर सूचीबद्ध किए गए, जिस पर काम करने के लिए उनके पास विकल्प मौजूद था, लेकिन राज्य सरकार उनका उपयोग पश्चिम बंगाल में करना चाहती थी. आईएएस अधिकारी मनोज पंत के पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव बनने पर उत्तराखंड में भी खुशी की लहर है.
मनोज पंत की चुनौतियां कम नहीं:मनोज पंत ने अपनी शुरुआती शिक्षा उत्तराखंड से की है.इसके बाद वो शैक्षणिक कार्यों के लिए राज्य से बाहर चले गए. मनोज पंत को पश्चिम बंगाल में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी ऐसे समय पर मिली है, जब कई ज्वलंत मुद्दे पश्चिम बंगाल सरकार के लिए मुसीबत बने हुए हैं. ऐसे में मनोज पंत के लिए इस पद पर काम करना चुनौती भरा होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड कैडर के IAS अमित नेगी की PMO में एंट्री, दिल्ली में संभालेंगे अपर सचिव की जिम्मेदारी