दिल्ली

delhi

आईएएस गोविंद मोहन केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त, अजय भल्ला का स्थान लेंगे - ias govind mohan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 14, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 8:57 PM IST

appointed Union home secretary,आईएएस गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है, वह अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे. भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को खत्म हो रहा है.

Ministry of Home Affairs
गृह मंत्रालय (IANS)

नई दिल्ली :आईएएस गोविंद मोहन को बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है, वह मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. गोविंद मोहन 22 अगस्त, 2024 को अजय कुमार भल्ला की जगह गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे. 1989 सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहन असम मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे.

बता दें कि अजय कुमार भल्ला को केंद्रीय गृह मंत्री का विश्वसनीय माना जाता है. पिछले वर्ष उन्हें 22 अगस्त 2024 तक चौथा सेवा विस्तार दिया गया था. वहीं जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद वहां के हालात को संभालने में उनका विशेष योगदान रहा है. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र और उत्तर पूर्व को लेकर कई लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का ड्रॉफ्ट भल्ला ने तैयार किया था.

गौरतलब है कि गोविंद मोहन ने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पूर्व उन्होंने गृह मंत्रालय में भी दो बार कार्य किया है. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी गोविंद मोहन अगस्त, 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

ये भी पढ़ें - राहुल नवीन ईडी के नए निदेशक होंगे, वह 1993 बैच के अधिकारी हैं

Last Updated : Aug 14, 2024, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details