चेन्नई:युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन आज उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. इस बीच उन्होंने रविवाव सुबह चेन्नई में पेरियार, अन्नादुरई, करुणानिधि की समाधि पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.
उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया से कहा, "उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए मुझे कल रात से ही विभिन्न लोगों से बधाई मिल रही है. मैं किसी भी आलोचना का जवाब देने के लिए तैयार हूं. उपमुख्यमंत्री कोई पद नहीं बल्कि एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है."
'मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा'
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुझे लोगों के लिए काम करने का मौका दिया गया है. मुझे उपमुख्यमंत्री का पद देने के लिए मुख्यमंत्री और महासचिव का धन्यवाद. मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा और अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारूंगा."
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि जब से मैंने डीएमके युवा विंग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से लेकर जब से मैंने मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से कई तरह की आलोचनाएं हुई हैं. मैं इन आलोचनाओं का मुकाबला केवल काम से ही कर सकता हूं.