उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव, पत्नियों की अदला-बदली वाले ग्रुप से भी जोड़ना चाहता था पति - Meerut Wife Swapping Case - MEERUT WIFE SWAPPING CASE

मेरठ की रहने वाली पत्नी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में ले जाकर पति उस पर अत्याचार करने लगा. वह पत्नी पर वहां के गंदे ग्रुप में शामिल होने का दबाव बना रहा था. इससे विवाहिता मानसिक रूप से परेशान हो गई. मायके पहुंचकर उसने पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया.

्
पप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:32 AM IST

मेरठ : अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे पति ने वहां की नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. पति ने अपने दोस्त को रूम पार्टनर भी बना रखा था. वह विवाहिता पर पत्नियों की अदला-बदली करने वाले एक समूह से जुड़ने का दबाव बना रहा था. इससे विवाहिता मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो गई. परेशान होकर विवाहिता मेरठ आ गई. उसने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक पॉश कॉलोनी में एक वरिष्ठ चिकित्सक परिवार के साथ रहते हैं. विवाहिता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी शादी 14 जुलाई साल 2019 में दिल्ली के शास्त्रीनगर के रहने वाले एक युवक से की गई थी. युवक अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी करता है. 18 जुलाई को उप रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया गया था.

आरोप है कि शादी में पीड़िता के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे. विवाहिता ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोग मायके वालों से एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे. इस रकम से वे फ्लैट खरीदना चाहते थे. मांग पूरी नहीं होने पर ससुर, सास, जेठ, जेठानी ने विवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता ने अमेरिका में पति के साथ जाने की इच्छा जताई, लेकिन पति ने इंकार कर दिया. बाद में मायके वालों के काफी कहने पर वह 11 मार्च 2020 को पत्नी को लेकर अमेरिका के कैलिफोर्निया पहुंचा. वहां वह जिस कमरे में रहता था, वहां उसने अपने एक दोस्त को भी रख रखा था.

पत्नी ने आरोप लगाया कि वहां पति भारतीय पहनावे से इतर कपड़े पहनने का दबाव बना रहा था. कुछ समय बाद पति ने बताया कि यहां उसके कुछ करीबी दोस्त पत्नियों की अदला-बदली करते हैं. इस ग्रुप से वह उसे भी जोड़ना चाहता है. विवाहिता ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया. 25 मार्च 2020 को पति दवा लेने गया था. इस दौरान उसका एक दोस्त आया. उसने अश्लील हरकतें कीं.

इसके बाद पति ने दोस्त को खाने पर बुलाकर पत्नी पर उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. विवाहिता का आरोप है कि पति का कहना था कि दोस्त के साथ संबंध बनाने पर उसे अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी. पति के लगातार उत्पीड़न से विवाहिता बीमार हो गई. उसके बाद उसने पति से उसे भारत भेजने की बात कही. इसके बाद वह मेरठ चली आई.

पीड़िता ने मायके आकर पति समेत अन्य ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अमेरिका में पति द्वारा महिला के उत्पीड़न की बात सामने आई है. मामला परिवार परामर्श केंद्र में जाने के बाद सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ-साथ साक्ष्य भी मांगे जा रहे हैं. जिससे आरोपी पति और ससुरालियों की गिरफ्तारी की जा सके.

यह भी पढ़ें :हाईकोर्ट का आदेश, चुनाव में सभी शस्त्रधारकों को नहीं जमा कराने असलहे, किनके हथियार जमा होंगे जानिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details