मेरठ : अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे पति ने वहां की नागरिकता के लिए पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया. पति ने अपने दोस्त को रूम पार्टनर भी बना रखा था. वह विवाहिता पर पत्नियों की अदला-बदली करने वाले एक समूह से जुड़ने का दबाव बना रहा था. इससे विवाहिता मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो गई. परेशान होकर विवाहिता मेरठ आ गई. उसने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक पॉश कॉलोनी में एक वरिष्ठ चिकित्सक परिवार के साथ रहते हैं. विवाहिता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी शादी 14 जुलाई साल 2019 में दिल्ली के शास्त्रीनगर के रहने वाले एक युवक से की गई थी. युवक अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी करता है. 18 जुलाई को उप रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया गया था.
आरोप है कि शादी में पीड़िता के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च किए थे. विवाहिता ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोग मायके वालों से एक करोड़ रुपये की मांग करने लगे. इस रकम से वे फ्लैट खरीदना चाहते थे. मांग पूरी नहीं होने पर ससुर, सास, जेठ, जेठानी ने विवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता ने अमेरिका में पति के साथ जाने की इच्छा जताई, लेकिन पति ने इंकार कर दिया. बाद में मायके वालों के काफी कहने पर वह 11 मार्च 2020 को पत्नी को लेकर अमेरिका के कैलिफोर्निया पहुंचा. वहां वह जिस कमरे में रहता था, वहां उसने अपने एक दोस्त को भी रख रखा था.