बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

कॉन्स्टेबल पत्नी समेत 4 लोगों की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी, भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर से 5 शव बरामद - MURDER IN BHAGALPUR - MURDER IN BHAGALPUR

5 Dead Bodies Found In Bhagalpur: बिहार के भागलपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां सिपाही के पति ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया. उसने पहले कॉन्स्टेबल पत्नी और दो बच्चे समेत 4 लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली.

MURDER IN BHAGALPUR
भागलपुर में 5 शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 13, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 2:00 PM IST

भागलपुर पुलिस लाइन से 5 शव बरामद (ETV Bharat)

भागलपुर:बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर (सीबी 38) से 5 शव बरामदहुए हैं. बताया जाता है कि महिला कॉन्स्टेबल के पति ने अपनी पत्नी-मां और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

भागलपुर पुलिस लाइन के सीबी 38 क्वार्टर से लाशें बरामद (ETV Bharat)

सरकारी क्वार्टर से 5 शव मिलने से हड़कंप:मृतक सिपाही की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है. आज सुबह कमरे से उसके पति समेत 5 लोगों के शव मिले हैं. पुलिस के मुताबिक नीतू के पति ने पहले अपनी पत्नी, मां और अपने दोनों बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है

4 लोगों की हत्या के बाद कॉन्स्टेबल पति ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

'पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं': वहीं, मौके पर पहुंचे भागलपुर डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि ये लोग बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक नीतू कुमारी 2015 बैच की कॉन्स्टेबल थी. उसने पंकज से लव मैरिज की थी लेकिन पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे.

'कल शाम को भी हुआ था झगड़ा':डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि दोनों के बीच पिछले कई दिनों से झंझट चल रहा था. सड़क पर भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. कल शाम भी दोनों में झगड़े की बात सामने आई है. हालांकि नीतू ने पति के खिलाफ कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. दोनों के बीच ही ये मामला था.

भागलपुर डीआईजी विवेकानंद (ETV Bharat)

"दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण रिश्ते थे. कल शाम को भी झगड़ा हुआ था. हत्या की वजह आपसी कलह लग रही है लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहना अभी मुश्किल है. सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल के बाद ही बता पाएंगे. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."- विवेकानंद, डीआईजी, भागलपुर

ये भी पढ़ें:

मामी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को मार डाला, पहले एसिड पिलाया फिर गला घोंटा, लाश को कोसी में फेंका - MURDER IN BHAGALPUR

5 बच्चों के आंखों के सामने पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बकरी नहीं बांधने पर पीढ़े से किया हमला - Supaul crime

पत्नी की हत्या.. बेटे को भी मार डाला, जमुई में हैवान पिता मांग रहा था पैसे, नहीं दी तो उठाया ये कदम - Jamui Double Murder

Last Updated : Aug 13, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details