दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानव तस्करी मामला, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी - HUMAN TRAFFICKING CASE

मानव तस्करी केस में छापेमारी, भारत में 22 ठिकानों पर एनआईए के छापे, नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की बड़ी कार्रवाई.

Human trafficking case, NIA raids on 22 locations in 6 states
22 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी (IANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: मानव तस्करी मामले में 6 राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है. विदेशी हाथ होने के शक में एनआईए ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 6 राज्यों में यह छापेमारी चल रही है और कई देशों से इसके अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हुए है. 2024 में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने मामला दर्ज किया था.

साइबर फ्रॉड मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. साइबर फ्रॉड के जरिए बिहार गोपालगंज के युवाओं को विदेश में नौकरी देने के नाम पर लुभाया गया फिर जब वो विदेश गए तो उन्हे फर्जी काल सेंटर में बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड का काम करवाया गया. वहीं म्यांमार लाओस से इस रैकेट के तार जुड़े होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:

फ्रांस में रोके गए विमान के 303 यात्रियों की हिरासत अवधि बढ़ाने को लेकर सुनवाई शुरू

आईजीआई एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का मामला आया सामने, हवाई यात्री और एयरलाइन कर्मी सहित पांच गिरफ्तार

NIA की मानव तस्करी व साइबर धोखाधड़ी मामले में कई राज्यों में छापेमारी, 5 गिरफ्तार - Human Trafficking Case

आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक

इससे पहले, एनआईए ने 5 अक्टूबर को 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी. एनआईए की ओर से यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई थी. यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी. बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी.

1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी. 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें:

दलेर मेहंदी की गिरफ्तारी पर दुखी हुईं राखी सावंत, बोलीं- मैं पाजी के लिए टिफिन लेकर जाऊंगी

मानव तस्करी की शिकार मेघालय की महिला ने दिल्ली सरकार से मांगा 19 लाख रुपये का मुआवजा

Human Trafficking: झारखंड की बेटी का राजस्थान में डेढ़ लाख में सौदा, रेस्क्यू में जुटी टीम, तीन गिरफ्तार

Human Trafficking: औरंगाबाद की युवती को थी बेचने की तैयारी, पुलिस ने खरीदने और बेचने वाले 5 आरोपियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details