नई दिल्ली: मानव तस्करी मामले में 6 राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है. विदेशी हाथ होने के शक में एनआईए ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 6 राज्यों में यह छापेमारी चल रही है और कई देशों से इसके अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हुए है. 2024 में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने मामला दर्ज किया था.
साइबर फ्रॉड मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. साइबर फ्रॉड के जरिए बिहार गोपालगंज के युवाओं को विदेश में नौकरी देने के नाम पर लुभाया गया फिर जब वो विदेश गए तो उन्हे फर्जी काल सेंटर में बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड का काम करवाया गया. वहीं म्यांमार लाओस से इस रैकेट के तार जुड़े होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें:
फ्रांस में रोके गए विमान के 303 यात्रियों की हिरासत अवधि बढ़ाने को लेकर सुनवाई शुरू आईजीआई एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का मामला आया सामने, हवाई यात्री और एयरलाइन कर्मी सहित पांच गिरफ्तार |
आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक