शिमला:सोमवार 23 दिसंबर को मौसम विभाग का अनुमान एकदम सटीक बैठा और दोपहर से पहले हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई. राजधानी शिमला और आस-पास के इलाकों में भी बर्फ की चादर बिछ गई. बर्फबारी के कारण पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. मौसम विभाग ने इस हफ्ते 3 और दिनों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
रिज मैदान पर झूमे दर्शक
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए इन दिनों कई पर्यटक हिमाचल का रुख कर रहे हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सोमवार को बर्फबारी के वक्त कई पर्यटक मौजूद थे. बर्फबारी के बाद रिज मैदान का नजारा देखने लायक था. बर्फ के फाहों के बीच पर्यटक झूमते-नाचते नजर आए. क्योंकि कईयों ने पहली बार बर्फबारी देखी जो इस नजारे को कैमरे में कैद करने से भी नहीं चूके.
शिमला में बर्फबारी (ETV Bharat) पंजाब से आए पर्यटक सतनाम ने बताया कि वो पिछले 3 साल से शिमला आ रहे हैं लेकिन कभी ऐसा नजारा नहीं देखा. पहली बार बर्फ देखने को मिल रही है. जब शिमला आए थे तो लगा नहीं था कि बर्फबारी होगी लेकिन आज हो गई और पूरा पैसा वसूल हो गया है. गाजियबाद से आए एक पर्यटक ने कहा कि हम मनाली भी गए वहां भी बर्फ देखी और यहां भी स्नोफॉल का दीदार कर रहे हैं. मौसम को देखते हुए ही हमने अपना ट्रिप प्लान किया था और प्लान कामयाब रहा क्योंकि हम बर्फबारी में एन्जॉय कर रहे हैं.
शिमला में बिछी बर्फ की सफेद चादर (ETV Bharat) यूपी से आए एक अन्य पर्यटक ने कहा कि "ठंड लग रही है लेकिन बर्फबारी में मजा आ रहा है. हमने सुना था कि यहां क्रिसमस पर बर्फबारी होती है और इसी उम्मीद से शिमला आए थे और देखिये हमारी किस्मत से क्रिसमस से दो दिन पहले ही बहुत अच्छी बर्फबारी हो गई है.
White Christmas की उम्मीद
इस साल दिसंबर में ये दूसरा मौका है जब शिमला और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. कई सालों के बाद दिसंबर में बर्फबारी का दीदार हुआ है. क्रिसमस से दो दिन पहले हुई इस बर्फबारी से इस बार व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जाग गई है. हर साल लाखों पर्यटक इस सीजन में हिमाचल आते हैं. पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर पर टूरिस्ट की तादाद में इजाफा होगा.
बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने किया डांस (ETV Bharat) कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम
मौसम विभाग ने 23 दिसंबर को बर्फबारी का अनुमान लगाया था और हुआ भी ठीक वैसा ही. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 7 दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को भी मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है. इसके अलावा 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
शिमला के रिज मैदान पर बर्फबारी (ETV Bharat) हिमाचल में सर्दी का सितम
हिमाचल प्रदेश में बीते लंबे वक्त से मौसम शुष्क बना हुआ. इस बर्फबारी के बाद प्रदेश के बागवानों और किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं. कई इलाकों में ठंड का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. शिमला के ऊपरी इलाकों के साथ-साथ, लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर आदि जिलों में कई इलाकों का तापमान शून्य और माइनस तक भी पहुंच चुका है. ताबो में सोमवार का न्यूनतम तापमान माइनस 10.2, कुकमसेरी में माइनस 3.7 और कल्पा में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें:क्रिसमस-न्यू ईयर पर मनाली घूमने का है प्लान, अपने फायदे के लिए सैलानी रखें इन बातों का ध्यान