नई दिल्ली: परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड एक बेहद अहम डॉक्यूमेंट है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है. पैन 10 अंकों की स्पेसिफिक आइडेंटिटी संख्या है. पैन कार्ड में आपका नाम, जन्म तिथि, पिता या पति या पत्नी का नाम और फोटो होता है. इस कार्ड की कॉपी पहचान या जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत की जा सकती हैं.
हालांकि, अगर किसी खास वजह से आपका पैन इनएक्टिव हो जाए है तो आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना पैन कार्ड चेक कर लें कि वह एक्टिव है या नहीं. अगर आपने कभी भी अपने पैन को चेक किया है कि वह एक्टिव है या नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. अब आप इसका पता ऑनलाइन घर बैठे-बैठे लगा सकते हैं.
पैन एक्टिव है या नहीं कैसे करें चेक
इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं. यहां बाईं तरफ Quick Links सेक्शन में जाएं और नीचे Verify PAN Status पर क्लिक करें.इसके बाद नए पेज पर आपको अपना पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
इसके बाद नीचे दिए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करने पर आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. इस ओटीपी को नए पेज पर दिए बॉक्स में डालें और Validate पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही हरे टिक के साथ एक मैसेज आपके सामने आएगा.