मुंबई: एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने शुक्रवार को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को जोगेश्वरी के पश्चिमी उपनगर में उनके घर पर छापेमारी कर 130 ग्राम मारिजुआना जब्त किया.
8 अक्टूबर को, कस्टम विभाग ने एजाज खान के ऑफिस में काम करने वाले एक चपरासी को कूरियर सेवा के माध्यम से विदेश से 100 ग्राम मेफेड्रोन मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कस्टम अधिकारी ने कहा कि, मामले में जांच के दौरान गुलीवाला की भूमिका सामने आई. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
एजाज खान को खुद 2021 में एक कथित ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया था. उन्होंने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बुरी तरह हार गए. उन्हें केवल 155 वोट मिले.
एजाज ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी की आजाद समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था, लेकिन एजाज खान को इतने कम वोट मिले कि उनकी चारों ओर किरकिरी हुई. सोशल मीडिया पर एजाज खान के लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन फिर भी उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: 5.6M फॉलोअर्स, महाराष्ट्र चुनाव में NOTA से भी कम मिले वोट, इस एक्टर का मजाक बना रहे लोग