नई दिल्ली:भारतीय रेलवे का शुमार दुनिया सबसे बड़े रेल नेटवर्क में होता है. यह दुनिया के चौथे सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क का संचालन करता है. भारतीय रेलवे देश में रोजाना हजारों ट्रेन का संचालित करता है. लाखों यात्री ट्रेन से सफर करने लिए टिकट बुक करते हैं और फिर अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं.
हालांकि, कई बार ट्रेन का टिकट बुक करते समय गलती हो जाती है. ऐसे में अगर आपने भी अपना टिकट गलत डेट पर बुक कर लिया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको इसे कैंसिल नहीं करवाना पड़ेगा. बता दें कि अब आप ऐसे टिकट की तारीख बदल सकते हैं. इसके अलावा आप इस टिकट को किसी और को भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
किसी रिश्तेदार को ट्ंरासफर कर सकते हैं टिकट
अगर आपने गलत तारीख के लिए टिकट बुक कर लिया है, तो आप इसे अपने किसी करीबी रिश्तेदार को ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ नियम हैं. यह काम हर स्थिति में नहीं हो सकता.