नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की वेबसाइट (IRCTC) और ऐप सोमवार सुबह ठप हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद टिकट बुकिंग फिर ले शुरू हो गई है. वेबसाइट स्टेटस ट्रैकिंग टूल डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार यूजर को आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट दोनों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वेबसाइट उस समय ठप हुई, जब लोग तत्काल टिकट बुकिंग कर रहे थे. इस व्यवधान के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लगभग आधे यूजर वेबसाइट का उपयोग नहीं कर सके,जबकि 40 फीसदी को ऐप में समस्या आ रही है और 10 फीसीद टिकट बुक नहीं कर पाए.
क्यों बंद हुईं सेवाएं?
आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि मेंटिनेंस एक्टिविटी के कारण ई-टिकटिंग सेवाएं बाधित हुईं. इसके साथ ही रेलवे ने सहायता के लिए जरूरी नंबर भी शेयर किए. रेलवे ने कहा कि ग्राहक कैंसिलेशन और टीडीआर फाइल के लिए ग्राहक कस्टमर केयर नंबर-14646 और etickets@irctc.co.in पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब लोगों को तकनीकी समस्या के कारण टिकट बुक करने में दिक्कत हुई हो. लोगों को अक्सर तत्काल टिकट बुकिंग करने में परेशानी होती है और वह कई बार टिकट बुक नहीं कर पाते.