देहरादून (उत्तराखंड):नए साल का जश्न मनाने के लिए अन्य राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में अब तक पर्यटक स्थलों के होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत पहुंच चुकी है. नव वर्ष के उल्लास को लेकर गढ़वाल मंडल के अधिकतर पर्यटन स्थल पैक हो चुके हैं. ऐसे में सैलानियों को होटल, कैंप, रिजॉर्ट, होमस्टे आदि बुक करा सकते हैं. वहीं देहरादून में थर्टी फस्ट का जश्न मनाने वाले जिन लोगों के पास वाहन की सुविधा नहीं है, उनके लिए रेस्टोरेंट के बाहर टैक्सी उपलब्ध रहेगी. पुलिस ने सभी रेस्टोरेंट और बार संचालकों को ग्राहकों के लिए टैक्सी और चालकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड: नए साल के जश्न के लिए 90 प्रतिशत होटल फुल, तमाम रेस्टोरेंट के बाहर मिलेगी टैक्सी की सुविधा - NEW YEAR HOTEL BOOKING FULL
उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में न्यू इयर की तैयारियां जोरों पर चल रही है. साथ ही पर्यटकों के लिए खास बंदोबस्त किए गए हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 31, 2024, 10:53 AM IST
साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है. पिछले दो से तीन दिनों से पर्यटकों का आने का सिलसिला जारी है. सभी जगह होटल की बुकिंग 90% से अधिक हो चुकी है. सबसे ज्यादा बुकिंग 31 दिसंबर यानि आज और 1 जनवरी के लिए है. वहीं देहरादून में 31 दिसंबर की रात नव वर्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेस्टोरेंट, बार और पब का रुख करते हैं. लेकिन कई लोग घर लौटते समय वाहन चलाने की स्थिति में नहीं होते या उनके पास वाहन नहीं होते हैं.
साथ ही कुछ लोग नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सभी रेस्टोरेंट और बार संचालकों को निर्देशित किया है कि नए साल पर प्रतिष्ठानों में टैक्सी और चालकों की व्यवस्था बनाए रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग इनका उपयोग कर सके. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि रेस्टोरेंट, बार और पब के संचालकों को नए साल मनाने आने वाले सैलानियों को घर छोड़ने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया था. अब अधिकांश संचालकों ने यह व्यवस्था कर दी है.
पढ़ें-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आउटलेट खोलने की कवायद तेज, स्थानीय लोगों की आजीविका से जुड़ेगा पार्क