छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर में टक्कर, चार लोगों की मौत - बस्तर के बीजापुर

Horrific road accident in Bijapur बस्तर के बीजापुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप और ट्रेलर में टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल हैं.

Horrific road accident in Bijapur
बीजापुर में बड़ा सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 9:22 PM IST

बीजापुर: बस्तर के बीजापुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. बीजापुर गीदम नेशनल हाईवे पर मिनगाचल गांव के पास यह हादसा हुआ है. यहां ट्रेलर वाहन से पिकअप वाहन जा भिड़ी. जिससे पिकअप में सवार लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बुधवार शाम सात बजे हुआ.

नेशनल हाईवे नैमेड के पास हुआ हादसा: यह हादसा नेशनल हाईवे नैमेड के पास हुआ. इस दुर्घटना के बाद चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

शादी कार्यक्रम से लौटते वक्त हादसा: बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी उनका पिकअप वाहन पास खड़े ट्रेलर से टकरा गया. जिससे यह दुर्घटना हो गई. पुलिस और आस पास के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य संभाला. फिर घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भैरमगढ़ से लौट रहे थे सभी लोग: जो लोग हादसे का शिकार हुए हैं. वह भैरमगढ़ में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लोग लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. नेमेड पुलिस थाने की टीम जांच में जुट गई है.

कोरबा के गेवरा कोल माइंस में हादसा, एक की मौत, कोयला परिवहन का काम प्रभावित

जगदलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, मरने वाले सभी ओडिशा के रहने वाले

Last Updated : Jan 31, 2024, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details