राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सवाईमाधोपुर में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Road accident in Sawai Madhopur - ROAD ACCIDENT IN SAWAI MADHOPUR

राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली में एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. परिवार के दो बच्चे भी इस घटना में गंभीर घायल हो गए.

ROAD ACCIDENT IN SAWAI MADHOPUR
सवाई माधोपुर के बौंली में भीषण सड़क हादसा (फोटो ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 10:41 AM IST

Updated : May 5, 2024, 10:49 AM IST

सवाई माधोपुर के बौंली में भीषण सड़क हादसा (वीडियो ईटीवी भारत)

सवाईमाधोपुर.जिले के बौंली क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार के दो बच्चे भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

दरअसल, परिवार सीकर से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था. इसी दौरान बनास पुलिया के ठीक पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को CHC बौंली लाया गया, जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि घायल दो बच्चों को बौंली सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर से टकराई कार, हादसे में महिला की मौत - accident in sikar

बौंली थाना अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार दुर्घटना में मनीष पुत्र रामवतार, अनिता पत्नी मनीष, संतोष पत्नी कैलाश, कैलाश पुत्र रामवतार, पूनम पत्नी सतीश और सतीश की मौत हो गई. वहीं घटना में दो बच्चे भी घायल हो गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस : घटना की जानकारी के बाद पहुंची बौंली थाना पुलिस ने कार से बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकलवाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस का कहना है कि जिस वाहन से हादसा हुआ, उसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालकर जांच कर रही है. वहीं मृतकों के परिवार को भी सूचित किया गया है जिनके आने के बाद ही सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : May 5, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details