दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में 400 इमारतों पर लगे हैं होर्डिंग, BMC ने दिए स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के निर्देश - Hoarding on 400 buildings - HOARDING ON 400 BUILDINGS

Hoarding on 400 buildings : मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से नेताओं के बीच और प्रशासनिक स्तर पर मामला गर्माया है. अब इमारतों पर होर्डिंग का मुद्दा चर्चा में है.

BMC
बृहन्मुंबई नगर निगम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 10:53 PM IST

मुंबई : घाटकोपर इलाके में 13 मई को होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत मामले से सबक लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रेलवे प्रशासन को नोटिस जारी किया है. दरअसल दादर पूर्व में रेलवे सीमा के भीतर आठ होर्डिंग्स लगे हैं. नगर पालिका का कहना है कि यह होर्डिंग नगर पालिका द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

नगर पालिका ने नोटिस में कहा है कि रेलवे प्रशासन संबंधित आठ होर्डिंग्स को अगले तीन दिन में हटा दे. इस संबंध में मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने रेलवे प्रशासन को तीन दिन के भीतर संबंधित होर्डिंग्स हटाने को कहा है. गगरानी ने चेतावनी दी है कि अन्यथा इस होर्डिंग को नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा और इस होर्डिंग पर कार्रवाई में जो भी खर्च आएगा वह रेलवे से वसूला जाएगा.

इमारतों पर लगे होर्डिंग्स पर ध्यान कब जाएगा? : मुंबई में ज्यादातर होर्डिंग्स सड़कों के किनारे या रेलवे स्टेशनों के आसपास लगे हैं. हालांकि, मुंबई में कई होर्डिंग्स ऐसे भी हैं जो आवासीय इमारतों की छतों पर लगे हैं. मुंबई में लगभग 400 इमारतें हैं जिनकी छतों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. घाटकोपर में हुए हादसे के बाद मनपा प्रशासन सतर्क हो गया है और मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि 'किसी भी नए विज्ञापन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.'

तो, भले ही आने वाले कुछ समय तक मुंबई में कोई नया होर्डिंग्स नहीं लगेगा, लेकिन पुराने होर्डिंग्स का क्या होगा? यह प्रश्न अनुत्तरित है. साथ ही क्या नगर पालिका इमारतों पर लगे होर्डिंग्स पर भी ध्यान देगी? ये सवाल उठता है.

सोसायटी के सदस्यों की ली जाती है अनुमति:इस संबंध में मुंबई की आवासीय इमारत ओम शांति अपार्टमेंट के सचिव विशाल कनौजिया ने कहा कि अगर इमारत पर होर्डिंग लगाना है तो हम सोसायटी की बैठक करते हैं. समाज के सभी सदस्यों की सहमति के बाद ही हम अनुमति देते हैं. यह समाज के सदस्यों के सुझावों पर भी विचार करता है. इसके लिए प्रशासनिक अनुमति भी ली गई है. बदले में संबंधित विज्ञापनदाता हम सोसायटी धारकों को भुगतान करते हैं.

सोसायटी में होर्डिंग्स पर प्रतिबंध: उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में कुल 400 आवासीय इमारतें हैं जिनकी छतों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं. इसमें कुछ पुरानी इमारतें भी हैं. इन इमारतों की संख्या कितनी है? हालांकि आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन क्या वाकई ये इमारतें बड़े-बड़े होर्डिंग्स का भार झेलने में सक्षम हैं?, कितनी पुरानी हैं ये पुरानी इमारतें? स्ट्रक्चरल ऑडिट होना जरूरी है. नगर पालिका के लाइसेंस विभाग के डिप्टी कमिश्नर किरण दिघवकर ने कहा कि सोसायटी में होर्डिंग्स के कारण छत गिरने और इमारत की मजबूती जैसी घटनाएं कम हो जाती हैं. हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सोसायटियों पर होर्डिंग्स लगाने पर रोक लगा दी.

स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा:नगर निगम प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम ने किसी भी इमारत पर होर्डिंग लगाने की इजाजत देना बंद कर दिया है. यदि आप बिल्डिंग की रिटेनिंग वॉल पर होर्डिंग लगाना चाहते हैं या बिल्डिंग के चारों ओर होर्डिंग लगाना चाहते हैं तो ही नगर पालिका अनुमति देती है.

लाइसेंस विभाग के उपायुक्त किरण दिघवकर ने बताया कि फिलहाल मुंबई महानगरपालिका के कब्जे में 1 हजार 25 होर्डिंग्स हैं. हमने उन इमारतों को नोटिस जारी किया है जिन पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन हाउसिंग सोसायटियों को अपनी इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट स्वयं करना होगा. दस दिन के अंदर रिपोर्ट नगर निगम को सौंपनी होगी. हमने इस संबंध में उक्त हाउसिंग सोसायटियों को आदेश भेज दिए हैं. इस बीच अब यह देखना जरूरी है कि इन हाउसिंग सोसायटियों की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट से क्या जानकारी सामने आती है.

ये भी पढ़ें

घाटकोपर होर्डिंग हादसा: मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी भावेश भिड़े को गिरफ्तार किया

मुंबई घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details