लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में चीन के ह्यूमन मेटाक्यूमो वायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को एचएमपीवी पीड़ित महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज शुरू हो चुका है. मामला कैंट विधानसभा क्षेत्र का है.
पीड़ित महिला को बुधवार को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. केजीएमयू में प्राथमिक इलाज के बाद बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि यह कैंट क्षेत्र का मामला है. महिला का इलाज कराया जा रहा है. डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट में महिला एचएमपीवी पॉजिटिव आई है. महिला की उम्र 60 वर्ष है.
वायरस से डरने की जरूरत नहीं:लोग अभी कोविड-19 की महामारी भुला पाए थे कि देश में HMPV फैलना शुरू हो गया. दो दिन में कई केस सामने आने के बाद लोगों में डर पैदा होने लगा है. ऐसे में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने लोगों से इस वायरस से न डरने की बात कही है. उनका कहना है कि सतर्कता से इससे बचा जा सकता है.
HMPV एक श्वसन वायरस:डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि चीन से मिली मौजूदा जानकारी के अनुसार HMPV संक्रमण के लक्षण ज्यादातर 14 साल से कम उम्र के बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं में देखे जाते हैं. HMPV एक श्वसन वायरस है, जिसे 2001 में नीदरलैंड में खोजा गया था. यह खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में कठिनाई सहित सामान्य सर्दी या कोविड- 19 जैसे लक्षण पैदा करता है. गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन सकता है.