मेरठ : जिले के एसएसपी कार्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद काफी देर तक कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान एसपी देहात ने पीड़िता को युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके कुछ देर बाद जाकर मामला शांत हुआ.
पीड़िता ने बताया कि पूरा मामला करीब डेढ़ साल पुराना है. पीड़िता अपनी सहेली की शादी में मेरठ आई हुई थी. यहां टीपीनगर के रहने वाले शुभम से उनकी मुलाकात हुई. आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने प्रेमजाल में फंसा लिया और दो साल तक उसके साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहा. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसका दो बार अबॉर्शन करवाया. महिला ने युवक पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है.
पीड़िता का आरोप है कि जब शादी की बात की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने 4 फरवरी को टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. सोमवार को पीड़िता ने एसपी देहात से मुलाकात कर बताया कि आरोपी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. एसपी देहात ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन इससे नाराज होकर महिला ने एसएसपी कार्यालय में हंगामा कर दिया. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और सिविल लाइन थाने भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, चार फरवरी को पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में थाना टीपी नगर प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि पीड़िता की दी तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो चुका है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस को जांच के आदेश दिये जा चुके हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी, यही बात महिला को समझाई गई है.