गढ़वाः झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को गढ़वा पहुचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पहले मीर को भगाओ बिस्वा अपने आप चला जाएगा, हेमंत में दम है तो पहले मीर को भगाओ अगर मीर झारखंड में रह सकता है तो बिस्वा भी रहेगा.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और हमको बाहरी कहते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को कहा कि मीर को यहां से बाहर निकाल कर दिखाए हेमंत में हिम्मत है वे केवल हमको बोलते हैं.
जिस दिन हेमंत सोरेन गुलाम अहमद मीर को यहां से बाहर करेंगे मैं खुद-ब-खुद झारखंड छोड़कर चला जाऊंगा. मैं पूछता हूं राहुल कहां के हैं वे बाहरी नहीं हैं क्या, ये केवल तुष्टीकरण की राजनीति है. असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस दिन झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी कानूनी रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा जाएगा.
गढ़वा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री सह स्थानीय नेताओं ने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और यहां स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सुबह जल्द से जल्द सभा स्थल पहुंचने और आम जनता को भी लाने का निर्देश दिया.