रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस पार्टी द्वारा हर चुनाव में 20 प्रतिशत टिकट बेच दी जाती है. बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के टिकट कटने के बाद उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है.
उमाशंकर अकेला के द्वारा कांग्रेस पर दो करोड़ में टिकट बेचे जाने के आरोप को सही बताते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं भी कांग्रेस में रहा हूं इसमें अगर कोई विधानसभा चुनाव में 100 सीटें हैं तो उसमें से 20 सीटें बेचने की परंपरा रही है. उमाशंकर अकेला ने जो बातें कही हैं यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है. मैंने देखा है कि हर स्टेट में जहां चुनाव होता है कांग्रेस की 20 फीसदी टिकट बिक जाती हैं.
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों को मनाने की होगी कोशिश
मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि हर कोई चाहता है कि वह चुनाव लड़े और इसी को देखते हुए उनके द्वारा नामांकन भी की जाती है लेकिन नामांकन वापसी की तारीख तक इन्हें मनाया भी जाता है. इनको मनाने की प्रक्रिया जारी रहती है और हमारा सिस्टम काम करता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की ओर से प्रत्येक सीट पर एक-एक प्रत्याशी खड़ा किया जा रहा है मगर इंडिया गठबंधन में क्या हाल है उसे आप देख सकते हैं समझ सकते हैं. एक-एक सीट पर दो-दो, तीन-तीन उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं.