शिमला: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को कर्मचारियों ने सिर-आंखों पर बिठा लिया था, लेकिन अब वही कर्मचारी सरकार के खिलाफ हो गए हैं. नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद संशोधित वेतनमान का एरियर न मिलने के कारण कर्मचारियों की निराशा अब गुस्सा बनकर फूट रही है.
कर्मचारियों को आस थी कि 15 अगस्त को मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एरियर न सही कम के कम बकाया 12 फीसदी डीए की एक किस्त के भुगतान का तो जरूर ऐलान करेंगे. इस बार 15 अगस्त का समारोह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा में आयोजित किया गया. कर्मचारी आस लगाए बैठे थे कि चार फीसदी डीए तो मिल ही जाएगा, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुई. उसके बाद शिमला स्थित राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर सुखविंदर सरकार के खिलाफ जैसे युद्ध ही छेड़ दिया हो.
राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सचिवालय कर्मचारियों ने दो बार शिमला में भारी विरोध प्रदर्शन किया है. आलम ये है कि कर्मचारियों के प्रदर्शन से सरकार हक्की-बक्की रह गई है. जिस तीखी भाषा में कर्मचारी विरोध जता रहे हैं, उससे लगता नहीं कि ये टकराव आसानी से नहीं थमेगा. इसी बीच, कर्मचारी कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी के एक बयान से बिफर गए. राजेश धर्माणी ने राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए कर्मचारियों को लेकर तल्ख बयानी कर दी. उसके बाद से तो जैसे कर्मचारी भड़क ही गए हैं. उन्होंने कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी को माफी मांगने के लिए कहा है. धर्माणी ने कहा था कि सरकार ने सभी पक्षों की तरफ देखना है. कर्मचारियों को सरकार ने काफी राहत दी हैं. खैर, ये डीए व एरियर का मसला आखिर है क्या, जिसने सुखविंदर सिंह सरकार की नींद उड़ा दी है, इसे आगे समझते हैं.
ये भी पढ़ें:"धर्माणी 5 लाख कर्मचारी और पेंशनरों को दे रहे धमकी, क्या ये पाकिस्तान है, हम अपना DA-एरियर लेकर रहेंगे"
उम्मीद टूटी तो नाराज हुए कर्मचारी:हिमाचल सरकार बड़े अवसरों, जैसे हिमाचल दिवस, पूर्ण राज्यत्व दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्मचारियों व अन्य जनता के लिए कोई न कोई योजना अथवा वित्तीय लाभ का ऐलान करती है. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने बेशक ओपीएस लागू कर दी है, लेकिन डीए व एरियर का भुगतान न होने से कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट रहा है. इस बार 15 अगस्त को जब सरकार ने कर्मचारियों को चार फीसदी डीए भी नहीं दिया तो उनका गुस्सा विरोध बनकर टूट पड़ा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केवल 75 साल व उससे ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स के लिए एरियर का भुगतान करने संबंधी घोषणा की. अब उक्त आयु वर्ग के पेंशनर्स का एरियर देने में सरकार के खजाने पर कुछ अधिक बोझ नहीं पड़ना है, लिहाजा ऐसा ऐलान किया गया.
इधर, संशोधित वेतनमान का 9000 करोड़ के करीब एरियर बकाया है. साथ ही 12 फीसदी डीए यानी महंगाई भत्ता बाकी है, जिसका भुगतान होना है. इसमें से कर्मचारियों को कुछ नहीं मिला तो वे ओपीएस का तोहफा भूलकर डीए व एरियर मांगने लगे. उधर, सीएम सुखविंदर सुक्खू ने राज्य की कमजोर आर्थिक हालात का ब्यौरा दिया और कहा कि अगले साल से चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों के डीए व एरियर का भुगतान करेंगे.