ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह से मिले भाजपा विधायक, चिट्टे के बढ़ते कारोबार पर जताई चिंता, सुक्खू सरकार पर लगाए ये आरोप - HIMACHAL BJP MLAS MEET AMIT SHAH

हिमाचल के विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा की.

Himachal BJP MLAs meet Amit Shah
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले भाजपा विधायक (Social Media)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 7:31 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों भाजपा विधायकों के अमित शाह से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर चर्चाओं का माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के दौरान दोनों नेताओं ने हिमाचल के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

प्रदेश सरकार पर आरोप

इस दौरान भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए. दोनों विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि हिमाचल में केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे वित्तीय मदद का सुक्खू सरकार कथित दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसके अलावा भी सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश के अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा की.

चिट्टे पर चर्चा

वहीं, बीते दिनों भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक ने इस विषय को भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने रखा. सुधीर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके अलावा दोनों भाजपा विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार और चिट्टे के प्रचलन के बारे में केंद्रीय मंत्री को बताया और बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आग्रह किया.

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ गहन चर्चा की. खासकर हिमाचल में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार को लेकर चिंता जताई और इस पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही प्रदेश में केंद्र की योजनाओं के दुरुपयोग का मामला भी उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां बनाया जाएगा ईको पर्यटन नेचर पार्क, गर्म पानी के कुंडों का भी होगा निर्माण

शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों भाजपा विधायकों के अमित शाह से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर चर्चाओं का माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के दौरान दोनों नेताओं ने हिमाचल के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

प्रदेश सरकार पर आरोप

इस दौरान भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए. दोनों विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि हिमाचल में केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे वित्तीय मदद का सुक्खू सरकार कथित दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसके अलावा भी सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश के अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा की.

चिट्टे पर चर्चा

वहीं, बीते दिनों भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक ने इस विषय को भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने रखा. सुधीर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके अलावा दोनों भाजपा विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार और चिट्टे के प्रचलन के बारे में केंद्रीय मंत्री को बताया और बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आग्रह किया.

भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ गहन चर्चा की. खासकर हिमाचल में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार को लेकर चिंता जताई और इस पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही प्रदेश में केंद्र की योजनाओं के दुरुपयोग का मामला भी उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां बनाया जाएगा ईको पर्यटन नेचर पार्क, गर्म पानी के कुंडों का भी होगा निर्माण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.