शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों भाजपा विधायकों के अमित शाह से मुलाकात के बाद हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर चर्चाओं का माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने के दौरान दोनों नेताओं ने हिमाचल के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.
प्रदेश सरकार पर आरोप
इस दौरान भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए. दोनों विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि हिमाचल में केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे वित्तीय मदद का सुक्खू सरकार कथित दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसके अलावा भी सुधीर शर्मा और आशीष शर्मा ने प्रदेश के अन्य विषयों पर गंभीर चर्चा की.
आज देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय भाई अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की।
— sudhir sharma (@sudhirhp) February 13, 2025
जय श्री राम 🚩@AmitShah @BJP4Himachal pic.twitter.com/MRXlxYX5Ci
चिट्टे पर चर्चा
वहीं, बीते दिनों भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी. विधायक ने इस विषय को भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सामने रखा. सुधीर शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके अलावा दोनों भाजपा विधायकों ने प्रदेश में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार और चिट्टे के प्रचलन के बारे में केंद्रीय मंत्री को बताया और बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहे चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आग्रह किया.
आज देश के यशश्वी गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की एवं उनका आशीर्वाद लिया।
— Ashish Sharma (@AshishSharmaHmr) February 13, 2025
जय श्री राम 🚩
हर-हर महादेव 🚩#MLA_हमीरपुर #Ashish_Sharma #BJPHamirpur @AmitShah pic.twitter.com/j2IYw825XM
भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ गहन चर्चा की. खासकर हिमाचल में बढ़ रहे चिट्टे के कारोबार को लेकर चिंता जताई और इस पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही प्रदेश में केंद्र की योजनाओं के दुरुपयोग का मामला भी उठाया गया है.