मोतिहारी :बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में मादक पदार्थों के खिलाफ शुरु हुए अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को जिला पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर मादक पदार्थ के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मोतिहारी में 7 करोड़ की हेरोइन जब्त : गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलोग्राम हेरोइन और रामगढ़वा से ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ है. बरामद मादक पदार्थ और केमिकल का अन्तरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ रुपया बताया जा रहा है.
NCB और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, जिला पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इन ड्रग तस्करों के पास से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ है. पांचों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
''दो तस्करों को छतौनी थाना क्षेत्र से और तीन तस्करों को रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में दो वैशाली जिला और तीन रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जब्त मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सात करोड़ रुपये बतायी जा रही है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण
सबसे पहले वैशाली के तस्करों को पकड़ा गया : मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी और जिला पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र से वैशाली के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को स्थापित किया.