बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में 7 करोड़ की हेरोइन जब्त, ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल भी मिला, NCB और पुलिस की छापेमारी - NCB RAID IN BIHAR

मोतिहारी में आए दिन मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में एनसीबी और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

Heroin seized in Motihari
मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 8 hours ago

मोतिहारी :बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में मादक पदार्थों के खिलाफ शुरु हुए अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को जिला पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर मादक पदार्थ के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में 7 करोड़ की हेरोइन जब्त : गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलोग्राम हेरोइन और रामगढ़वा से ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ है. बरामद मादक पदार्थ और केमिकल का अन्तरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ रुपया बताया जा रहा है.

जानकारी देते पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (ETV Bharat)

NCB और बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, जिला पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पांच ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इन ड्रग तस्करों के पास से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ है. पांचों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

''दो तस्करों को छतौनी थाना क्षेत्र से और तीन तस्करों को रामगढ़वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में दो वैशाली जिला और तीन रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जब्त मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सात करोड़ रुपये बतायी जा रही है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

सबसे पहले वैशाली के तस्करों को पकड़ा गया : मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी और जिला पुलिस ने छतौनी थाना क्षेत्र से वैशाली के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को स्थापित किया.

इसी इलाके में हुई छापेमारी (ETV Bharat)

ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद : गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल बरामद हुआ. वहीं तीन तस्कर रंजीत यादव, रुपेश यादव और सुरेश यादव को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :-

शराबबंदी के बाद चरस तस्करी का ट्रांजिट रूट बना मोतिहारी, 10 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

बारात की शक्ल में 40 गाड़ियां सजाकर मोतिहारी में IT और ED की रेड

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में फिर से 3 करोड़ का चरस जब्त, दबोचा गया नेपाली तस्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details