तमिलनाडु: बुजुर्ग दंपती की बुद्धिमानी से टले दो बड़े ट्रेन हादसे - बुजुर्ग दंपती से ट्रेन हादसा दला
Heroic Old Couple Avoids Train Accident: तमिलनाडु के तेनकासी में दो बड़ी ट्रेन दुर्घटना टल गई. इसमें एक बुजुर्ग दंपती में बड़ी भूमिका निभाई. उनकी सूझबूझ से ही हादसा टला.
तमिलनाडु: बुजुर्ग दंपती की बुद्धिमानी से टले दो बड़े ट्रेन हादसे (ईटीवी नेटवर्क फोटो))
तेनकासी: एक बुजुर्ग दंपती ने इस इलाके में दो बड़ी ट्रेनदुर्घटना को टाल दिया. बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी इसमें मदद की. लोग दंपती की प्रशंसा कर रहे हैं. दरअसल इलाके में एक ट्रक रेल की पटरी पर पलट गया. दंपती ने समय रहते इस पटरी पर आ रही ट्रेन को टॉर्च दिखाकर रोक दिया.
जानकारी के अनुसार केरल से प्लाईवुड लेकर एक ट्रक तमिलनाडु के थूथुकुडी जा रहा था. तमिलनाडु और केरल के बीच सीमा के पास एस वेलावु क्षेत्र में पहुंचने पर ड्राइवर ने अचानक ट्रक से नियंत्रण खो दिया. ट्रक ट्रेन पटरी पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस समय पुलियाराई इलाके के शनमुगैया नाम के एक बूढ़े व्यक्ति और उनकी पत्नी कुरुनथम्मल ने यह देखा.
बुजुर्ग दंपती
तभी पटरी से होकर ट्रेन गुजरने का समय था. बुजुर्ग दंपती ने बुद्धिमानी दिखाई और टॉर्च लेकर ट्रेन रोकने के लिए आगे बढ़े. टॉर्च की रोशनी से सिग्नल दिखा. यह देख ट्रेन पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इससे वहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालात में पटरी पर पड़ा हुआ था. ट्रक के चालक मणिकंदन (34) की मौके पर ही मौत हो गई. वह मुक्कुदल इलाके का रहने वाला था.
हादसे के दौरान ट्रक का क्लीनर भी नीचे कूद कर अपनी जान बचाई. बाद में वह पुलियाराई वाहन चेक पोस्ट पर गया और पुलियाराई पुलिस और तेनकासी रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया और उसे तेनकासी सरकारी अस्पताल भेज दिया. इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रक को पटरी से हटाया गया. इस दौरान सेंगोट्टई से पलक्कड़ आने वाली ट्रेन और चेन्नई से कोल्लम आने वाली ट्रेनों को रोका गया.