देहरादून:सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. आगामी 25 मई को गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसी कड़ी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की. साथ ही कपाट खोलने की तिथि की जानकारी दी. वहीं, सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया.
दरअसल, आज सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंट की. इस दौरान नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने सीएस रतूड़ी को बताया कि गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. जबकि, 10 अक्टूबर को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित की कर दी गई है. जिस पर राज्य सरकार की ओर से सहमति दी गई. वहीं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा.