रांची: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से उत्साहित सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के द्वारा हेमंत सरकार की उपलब्धि को विधानसभा चुनाव में भी जनता तक पहुंचाकर इसका लाभ लेने की तैयारी की गई है. इसके तहत पांच ऐसी योजना को जनता के बीच ले जाने की तैयारी की गई है जो हेमंत सरकार की चर्चित योजनाओं में से है.
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे (ईटीवी भारत) विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जिन योजनाओं को प्रचारित प्रसारित करने की तैयारी की गई है उसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, ओल्ड पेंशन स्कीम और निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण जैसी योजना शामिल हैं. ये वैसी योजनाएं हैं जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी हुई हैं.
इन योजनाओं के जरिए चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में जुटे जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे का मानना है कि हेमंत सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है जिसमें पांच नहीं पचास ऐसी योजना है जो सीधे जनता को लाभ पहुंचा है जाहिर तौर पर हमें इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव में हमें इसका लाभ वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के साथ-साथ सीटों में हुए वृद्धि के रूप में देखने को मिला है आगे विधानसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से हमें इसका लाभ मिलेगा.
हेमंत सरकार की वो टॉप 5 योजना लगायेगी चुनावी नैया पार
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जिसके तहत झारखंड की 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना. दूसरे राज्यों की तुलना में वृद्धावस्था, विधवा और निशक्तजनों के पेंशन की राशि सर्वाधिक है. हर महीने 1000 रुपये पेंशन देने का है प्रावधान. विधवा और निशक्त जनों की उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त होने से इन वर्गो के लिए योजना लाभकारी है.
मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस योजना. निजी स्कूल के तर्ज पर राज्य में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हुई है जो सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित है और सभी सुविधाओं से इसे सुसज्जित किया गया है. चरणबद्ध रूप से हर प्रखंड तक खोलने की सरकार की योजना है. ओल्ड पेंशन स्कीम. हेमंत सरकार राज्य के लाखों सरकारी सेवकों को बड़ी सौगात के रुप में ओल्ड पेंशन स्कीम दी है, जिसके तहत सभी सरकारी कर्मियों को पुराना पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो गया है. निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण. स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 40 हजार वेतन तक वाले पदों पर 75% सीट आरक्षित करने का प्रावधान है जिसके जरिए लोगों को लोकल स्तर पर नौकरी मिल सके.
योजना को प्रभावी बनाने पर हेमंत सरकार का जोर
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हेमंत सरकार इन दिनों अपने कार्यकाल में शुरू किए गए योजनाओं को प्रभावी बनाने पर जोर दे रही है. सरकार का मानना है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम काफी लोकप्रिय रहा और इसके जरिए जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उससे जहां काफी हद तक जनता की समस्या को दूर करने में सफलता मिली.
वहीं, सरकार को भी फीडबैक प्राप्त हुआ है. ऐसे में विपक्ष को आलोचना करने का मौका ना मिले इसके लिए पूरी तैयारी करनी होगी. बहरहाल वक्त है विधानसभा चुनाव का और जनता हिसाब मांगने के लिए तैयार बैठी है. ऐसे में सत्तारूढ़ दल को उम्मीद है कि जनता के द्वारा जरूर एक बार फिर मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, हेमंत सरकार का मास्टर स्ट्रोक - Jharkhand Assembly Election
सत्ता में आए तो हर परिवार को देंगे एक लाख रुपए, सदन में बोले सीएम हेमंत, विपक्ष ने कहा- बाय-बाय - CM Hemant Soren in Assembly
विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, अग्निवीरों अनुग्रह राशि, शहीद होने पर परिजनों को नौकरी की कही बात - Hemant soren in Jharkhand Assembly