रांची: पायलट की सूझबूझ से रांची में एक बड़ा हादसा टल गया. रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तेज बारिश और हवा के कारण हेलीकॉप्टर आसमान में संतुलन खोने लगा, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को रांची के स्मार्ट सिटी स्थित एक मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
असुरक्षित जगह पर करनी पड़ी लैंडिंग
रांची में शुक्रवार देर शाम भारी बारिश के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहा था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे ऐसी जगह पर उतारना पड़ा जो असुरक्षित था. दरअसल, हेलीकॉप्टर के पायलट को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि दरभंगा से बेंगलुरु जा रहा यह हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण झारखंड से आगे नहीं बढ़ सका. इस हेलीकॉप्टर ने ईंधन भरने के बाद रांची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हालांकि, यह दरभंगा से आ रहा था. इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
वापस लौट रहा था रांची एयरपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, पायलट ओडिशा के झारसुगुड़ा तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद भारी बारिश और कम रोशनी के कारण उसे आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही थी. इसलिए उसने हेलीकॉप्टर को रांची की ओर मोड़ दिया. लेकिन वह रांची एयरपोर्ट पर उतरने में असमर्थ लग रहा था. इसलिए हेलीकॉप्टर के पायलट ने धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी एरिया में खाली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतारा.