मुंबई में भारी बारिश, निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से पिता-पुत्र की मौत - Building collapses - BUILDING COLLAPSES
Vikhroli under-construction building collapses: मुंबई में भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन मकान का एक स्लैब गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा (ETV Bharat Maharashtra Desk)
मुंबई: शहर में रविवार को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान एक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. एक निर्माणाधीन मकान का स्लैब अचानक गिर गया जिसकी चपेट में पिता-पुत्र आ गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मुंबई के विक्रोली पार्क साइट इलाके में रविवार को भारी बारिश हुई. इस दौरान रात करीब 11.15 बजे यहां हादसा हुआ. एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत का स्लैब का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इसके मलबे में पिता-पुत्र दोनों दब गए. दोनों को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि पुत्र (10) अपने पिता (38) के लिए लंच बॉक्स लेकर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ. पिता सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था. लंच बॉक्स देने के बाद जब वह अपने पिता से बात कर रहा था, तभी बिल्डिंग का स्लैब गिर गया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह घटना टाटा पावर हाउस, कैलास बिजनेस पार्क के पास विक्रोली पश्चिम स्थित पार्क साइट पर स्लैब गिरने से हुई.
नई बिल्डिंग का स्लैब कैसे गिरा? क्या यहां घटिया काम हुआ था? इस मौके पर फिर से ऐसे कई सवाल उठे हैं. साथ ही, क्या इस मामले में बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी? दो लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? स्थानीय लोगों ने ऐसे सवाल उठाए हैं. पिछले महीने 30 मई को विक्रोली के ही कन्नमवार नगर में स्लैब गिरने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी. यह घटना शाम को विक्रोली के कन्नमवार नगर में गुरु कृपा सीएचएस बिल्डिंग में हुई थी लेकिन बिल्डिंग पुरानी और जर्जर थी. वहां पहली मंजिल का स्लैब ग्राउंड फ्लोर पर गिरने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई थी.