राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जोधपुर में भारी बारिश, फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, कई घायल - wall collapsed in Jodhpur - WALL COLLAPSED IN JODHPUR

राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार अल सुबह एक हादसा घटित हो गया. एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से उसके नजदीक टीन शेड में रह रहे 13 लोग दब गए. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई.

WALL COLLAPSED IN JODHPUR
फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 7:42 AM IST

फैक्ट्री की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत (Etv Bharat)

जोधपुर.शहर व आस पास के क्षेत्रों में पूरी रात भारी बारिश हुई. इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो रखी है. इस बीच बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार अल सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से कई कोटा और मध्यप्रदेश के रहने वाले मजदूर उसके नीचे दब गए. इनमें से तीन की मौत हो गई तो वहीं दस मजदूर घायल हो गए. इनमें तीन बच्चे भी है, जिनका एम्स और बोरानाडा में उपचार चल रहा है. इनमें भी एक गंभीर है.

घटना की जानकारी मिलते जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव के काम शुरू किए गए. पुलिस ने बताया कि बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र से सालावास जाने वाली रोड पर स्थित एक फैक्ट्री की दीवार तड़के करीब चार बजे अचानक गिर गई. दीवार के सहारे ही मजदूरों का आवास था. जिसके चलते उसके नीचे दब गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अंधेरा और बारिश होने से मजदूरों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें :भारी बारिश से झालावाड़ का कड़ोदिया गांव बना टापू, सड़कें बनी दरिया - Heavy Rain in Rajasthan

ये हुए घायल तो इनकी हुई मौत : बोरानाडा थानाधिकारी ने बताया कि न्यू महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज की दीवार के पीछे कुछ मजदूर रहते थे. सुबह तड़के दीवार गिरने की सूचना मिली थी. इस हादसे में कोटा की रहने वाली मंजुदेवी, एमपी के राजगढ़ के रहने वाले नंदू और सुनीता की मौत हो गई. जबकि पांचू राम, संजय, मांगीदेवी, पवन, शांति, दिनेश और हरिराम सहित अन्य घायल हो गए, जिनको एम्स में भर्ती करवाया गया है. तीन बच्चों को बोरानाडा के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दीवार के सहारे लगा था शेड : सालावास रोड स्थित इस फैक्ट्री की दीवार पीछे शेड लगाकर मजदूरों ने अपने रहने के लिए आवास बनाया था, जिसमें कई परिवार रह रहे थे. वहां बुरादा बनाते थे. रात करीब 1 बजे बाद तूफानी बारिश का दौर शुरू हुआ. दीवार के आसपास पानी भरने लगा. अल सुबह करीब 4 बजे बाद अचानक दीवार गिर गई, जिसके चलते तीन परिवारों के 13 लोग दब गए. बोरानाडा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अधिकारी शकील मोहमद मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details