उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में आज होगी सुनवाई, वजूखाने का सर्वे कराने के लिए दायर की गई है याचिका - ज्ञानवापी मामला सुनवाई

ज्ञानवापी से जुड़े दो मामलों की आज सुनवाई (gyanvapi two cases hearing) होनी है. व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने की याचिका पर जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी, वहीं वजू स्थल का सर्वे कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

पि्े
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:37 AM IST

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में हिंदू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वजू स्थल का सर्वे कराए जाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की याचिका पर सीलबंद वजूखाना स्थल का सर्वे कराए जाने की मांग की गई है. डिमांड में यह दावा किया गया है कि इसमें हिंदू मंदिर के सबूत और कलाकृतियों मौजूद हैं. सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस पर आज सुनवाई करेगी. इसके अलावा वाराणसी में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध को लेकर भी अंजुमन इंतजामिया की एप्लीकेशन पर आज सुनवाई होनी है.

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. पूजा-पाठ की अनुमति पर भी मुस्लिम पक्ष की आपत्ति दाखिल की गई है. जिला जज की अदालत इस पर आज सुनवाई करेगी. मस्जिद कमेटी ने जिला जज की अदालत के आदेश पर रोक लगाने और समय बढ़ाने की मांग की है. इस पर आज दोपहर बाद सुनवाई होनी है. जिला जज ने 7 दिन के अंदर पूजा पाठ शुरू कराने का आदेश दिया था. इस पर मुस्लिम पक्ष की अधिवक्ता ने विरोध दर्ज कराते हुए 7 घंटे में ही जिलाधिकारी की तरफ से कार्रवाई शुरू कराने का विरोध किया है. इस स्थिति को रोकने के लिए भी कोर्ट से अपील की गई है. इस पर आज सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट में विष्णु शंकर जैन की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. याचिका में कहा गया है कि सर्वे करने के लिए शिवलिंग के आसपास की आर्टिफिशियल या मॉडर्न दीवार और फ्लोर को हटाया जाए. बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए सील किए गए पूरे इलाके का वैज्ञानिक सर्वेक्षण आवश्यक है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल से अपील की गई है कि वह परिसर में मिले शिवलिंग का सर्वे करें, ताकि उसकी वास्तविकता का पता लगाया जा सके. मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने वजूस्थल के सर्वे के विरोध में आपत्ति भी दर्ज कराई है. मुस्लिम पक्ष भी रिपोर्ट पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें :'इससे भी बुरे दिन आएंगे, हर हाल में धैर्य बनाए रखें', ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों की अहम बैठक, ज्वाइंट सेक्रेटरी ने जारी किया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details