नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में पीड़िता के बयान की रिकॉर्डिंग कल 13 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. पीड़िता चिकित्सीय आधार पर अदालत में उपस्थित नहीं हुई. इससे पहले 10 सितंबर को मामले में अपने बयान दर्ज कराने पहुंची एक महिला पहलवान की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद सुनवाई टाल दी गई थी. उसका बृजभूषण शरण सिंह के वकील राजीव मोहन ने क्रॉस-एग्जामिनेशन किया था.
वहीं 26 जुलाई से कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल शुरू किया था, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच से जुड़े कॉन्स्टेबल के बयानों को दर्ज किया था. कोर्ट ने 10 मई को पांच महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था, जबकि महिला पहलवान के आरोप के एक मामले में बरी कर दिया था. कोर्ट ने इस मामले के सह आरोपी और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था.