बेंगलुरु: यौन शोषण और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 14 मई तक सात दिनों की न्यायाकि हिरासत में भेज दिया. 66 वर्षीय रेवन्ना को 8 मई को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इससे पहले रेवन्ना विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में थे. बता दें कि, अपहरण मामले में इससे पहले कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. एसआईटी ने एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट से 7 दिनों का समय मांगा है. बता दें कि, एसआईटी ने पीड़ित महिला के अपहरण के केस में एचडी रेवन्ना को शनिवार को गिरफ्तार किया था. आज (8) मई को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कर्नाटक में महिला यौन शोषण मामले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. जिसको लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी -जद(एस) आपस में भिड़ गए हैं. राज्य सरकार ने मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं बीजेपी और जद(एस) और अन्य एनडीए सहयोगियों की मांग है कि, इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया जाए. बता दें कि, लोकसभा चुनाव के बीच प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो वायरल होने लगे थे.