नई दिल्ली: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार रात दिल्ली में गिरफ्तार किया गया. हाथरस हादसे के बाद से मधुकर फरार था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. आज देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है. दिल्ली के नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच के एक अस्पताल में यूपी की हाथरस पुलिस पहुंची थी. देव प्रकाश ने उनके सामने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाथरस पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस भगदड़ के बाद हुए हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर की तलाश की जा रही थी.
वकील एपी सिंह बोले- हमने सरेंडर कराया
सुप्रीम कोर्ट में भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे वकील एपी सिंह ने कहा है कि देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने वादा किया था कि हम कोई अग्रिम जमानत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कोई आवेदन नहीं करेंगे और किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने किया क्या है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपको बताया था कि हम देव प्रकाश मधुकर को आत्मसमर्पण कराएंगे, उसे पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में भाग लेंगे. हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है. अब पूरी जांच हो सकती है. उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह हृदय रोगी है. उसके साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए.'
कौन है देव प्रकाश मधुकर?
मधुकर कथावाचक सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का मुख्य सेवादार है. कथावाचक भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के सामने सरेंडर कराया गया है. वकील सिंह ने यह भी दावा किया है कि देव प्रकाश मधुकर हार्ट का मरीज है जिसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था.