जींद: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में नरवाना के जवान प्रदीप शहीद हो गए. शहीद प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव के रहने वाले थे. उनका शव आज गांव में लाया जाएगा. प्रदीप कमांडो 2015 में सेना भर्ती हुए थे. उनकी शादी 2022 में हुई थी. प्रदीप के परिवार में माता-पिता सहित उनकी धर्मपत्नी हैं. प्रदीप अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था.
अतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा का जवान शहीद: प्रदीप की धर्मपत्नी गर्भवती हैं. जैसे ही उनको पता चला कि प्रदीप शहीद हो गए हैं. तो उनकी पत्नी बीमार पड़ गई और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूरे गांव में मातम का माहौल है. मात्र 27 साल की उम्र में प्रदीप शहीद हो गए.
हरियाणा के सीएम ने दी श्रद्धांजलि: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दुख प्रकट किया. उन्होंने लिखा "जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाडले बेटे गांव जाजनवाला नरवाना (जीन्द) निवासी पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन को नमन करता हूं। मां भारती के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वीरगति को प्राप्त वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।"