हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में 'हाथ' के बदल गए हालात, बीजेपी की हैट्रिक, मोदी बोले- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी, कांग्रेस ने 1 लाख वोटों से गंवाई सत्ता

Haryana Result 2024
Haryana Result 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 6:36 AM IST

Updated : Oct 8, 2024, 10:50 PM IST

Haryana Election Result 2024 News Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में सूबे की जनता ने देश को हैरान कर दिया. चुनावी विश्लेषकों ने Exit Polls में हरियाणा के बारे में जो अनुमान लगाए थे, वो सारे गलत साबित हुए. चुनावी विश्लेषकों ने एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत दिखाया था, लेकिन हुआ इसके उल्टा. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई और इनेलो ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने खाता खोला.

LIVE FEED

10:45 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में एक लाख के वोटों के मार्जिन से कांग्रेस ने गंवाई सत्ता

हरियाणा में कांग्रेस को सिर्फ 118,198 वोटों के चलते सत्ता हासिल नहीं हो पाई. दरअसल बीजेपी को चुनाव में 55 लाख 48 हजार 800 वोट मिले, कांग्रेस को 54 लाख 30 हजार 602 वोट, अन्य को 16 लाख 17 हजार 249, आईएनएलडी को 5 लाख 75 हजार 192, बीएसपी को 2 लाख 52 हजार 671, आप को 2 लाख 48 हजार 455 और जेजेपी को 1 लाख 25 हजार 22 वोट हासिल हुए हैं.

9:13 PM, 8 Oct 2024 (IST)

झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी - मोदी

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है. आज पूरा देश देख रहा है कि कैसे कांग्रेस हमारे समाज में जाति का जहर फैलाने पर उतर आई है. जो लोग सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए, वो गरीब को जाति के नाम पर लड़वाना चाहते हैं. हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज को भूलना नहीं है कि ये कांग्रेस ही है, जिसने उनपर सबसे ज्यादा अत्याचार किया है. ये कांग्रेस है, जिसने उन्हें इतने दशकों तक रोटी, पानी, मकान से वंचित रखा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है. यही वजह है कि वो विभिन्न वर्गों को भड़का रही है. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. आज तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं और इनमें से 10 में हरियाणा की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदल दी. पहली बार किसी सरकार को मौका दिया गया है.

9:11 PM, 8 Oct 2024 (IST)

लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं - मोदी

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करती है. इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है. आखिरी बार कांग्रेस की सरकार कब आई थी सत्ता में. करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से दोबारा उनकी सरकार नहीं बनी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत बहुत बधाई देता हूं. मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके तप और तपस्या के लिए नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी की आराधना का दिन है. ये गीता की धरती पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत है. जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना हुई है. ये लोकतंत्र की जीत को दर्शाता है. मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबने सुना है दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा. हरियाणा के लोगों ने कमल-कमल कर दिया.

8:17 PM, 8 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे

हरियाणा में हैट्रिक के बाद पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं.

7:54 PM, 8 Oct 2024 (IST)

"हुड्डा ने बुक की थी घोड़ियां, अब बैरंग लौटती हुई बारात" - हरियाणा बीजेपी

हरियाणा बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर तंज कसा है कि "हुड्डा ने रोहतक की सारी बारात वाली घोड़ियां और बग्गी बुक कर रखी थी, अब बैरंग लौटती हुई बारात."

7:45 PM, 8 Oct 2024 (IST)

भव्य बिश्नोई बोले- पिछले 56 सालों की तरह यह परिवार आगे भी आपकी सेवा करता रहेगा

आदमपुर से हार के बाद भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का बयान, बोले- आदमपुर हलके के मेरे परिवार के लोगों का व सभी कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस चुनाव में जी तोड़ मेहनत की. चुनाव में हार-जीत होती रहती है. आपकी सेवा करने के लिए मुझे किसी पद की आवश्यकता नहीं है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 56 सालों की तरह आगे भी एक परिवार की तरह आदमपुर की सेवा करता रहूंगा.

7:26 PM, 8 Oct 2024 (IST)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं.

7:16 PM, 8 Oct 2024 (IST)

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न (null)

6:13 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया बोले- सभी कार्यकर्ताओं को बधाई

हरियाणा चुनाव में हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनियां ने एक्स पर किया पोस्ट, कहा - हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर है, सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज सायं 7 बजे जयपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा.

5:41 PM, 8 Oct 2024 (IST)

आदमपुर से भव्य बिश्नोई 1270 वोटों से हारे

आदमपुर से भव्य बिश्नोई 1270 वोटों से हारे... इस सीट से चंद्रप्रकाश ने जीत हासिल की. भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई काउंटिंग स्थल से बिना मीडिया से बातचीत किए निकले.

5:14 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित- कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर पार्टी सांसद जयराम रमेश कहते हैं, "हरियाणा में नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित, पूरी तरह से आश्चर्यजनक और विरोधाभासी हैं। यह जमीनी हकीकत के खिलाफ है। यह हरियाणा के लोगों की सोच के विपरीत है, जो बदलाव और रूपांतरण के लिए थे। मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में, हमारे लिए आज घोषित परिणामों को स्वीकार करना संभव नहीं है। हमें कम से कम तीन जिलों में मतगणना की प्रक्रिया, ईवीएम के कामकाज पर बहुत गंभीर शिकायतें मिली हैं। और भी शिकायतें आ रही हैं। हमने हरियाणा में अपने वरिष्ठ सहयोगियों से बात की है और यह जानकारी एकत्र की जा रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे कल या परसों चुनाव आयोग के समक्ष समेकित रूप में प्रस्तुत करेंगे। हम समय मांगेंगे...हमारे उम्मीदवारों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। हम इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे और हमने आज हरियाणा में जो देखा है वह हेरफेर की जीत है, लोगों की इच्छा को कुचलने की जीत है और यह पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हार है।"

5:09 PM, 8 Oct 2024 (IST)

दशहरे के दिन होगा हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह- सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर है कि दशहरे के दिन हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

5:06 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक- सुरजेवाला

कैथल: कैथल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला के विजेता घोषित होने पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता किसी से कोई नफरत नहीं रखता, क्योंकि हम गुंडे नहीं हैं... इस शहर ने साबित कर दिया है कि गुंडे जीत नहीं सकते... कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है..."

4:39 PM, 8 Oct 2024 (IST)

जब ऐसा नतीजा आता है तो बहुत निराशा होती है- कुमारी सैलजा

दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हम आशान्वित थे। हमारे सभी कार्यकर्ता परेशान हैं, उन्होंने पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और जब ऐसा नतीजा आता है तो बहुत निराशा होती है। हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और कमियों के बारे में सोचना होगा। हमें देखना होगा कि ऐसे नतीजों के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं."

4:36 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस 'बापू बेटा' पार्टी है और जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है- किरण चौधरी

भिवानी: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा "मैंने शुरू से कहा था कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी क्योंकि भाजपा एक संगठित पार्टी है। भाजपा की नीतियां हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं और जनता ने यह देखा है और दूसरी तरफ एक व्यक्ति विशेष और उसका बेटा दिखाई दे रहा था, वहां सिर्फ साजिशें ही दिखाई दे रही थीं और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, इसलिए हरियाणा की जनता ने यह बात स्वीकार कर ली है कि अब हरियाणा में कांग्रेस नाम की कोई चीज नहीं है। मैं शुरू से कहती रही हूं कि यह अब 'बाबू बेटा' पार्टी है और जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है."

4:13 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के बड़े चेहरे

हारे हुए बड़े चहेरे (सभी दल)

दुष्यंत चौटाला

बृजेंद्र सिंह

अभय यादव

भव्य बिश्नोई

ज्ञान चंद गुप्ता

ओम प्रकाश धनखड़

कैप्टन अभिमन्यु

अभय चौटाला

सुभाष सुधा

संजय सिंह (जमानत जब्त)

असीम गोयल

देवेंद्र बबली

रंजीत चौटाला

दिग्विजय चौटाला

पंजाबी बीजेपी (जीते)

अनिल विज

घनश्याम दास अरोड़ा

जगमोहन आनंद

प्रमोद विज

निखिल मदान

विनोद भयाना

बनिया जीते (बीजेपी)

विपुल गोयल

घनशायम सर्राफ

ब्रह्मण बड़े चेहरे जीते (बीजेपी)

शक्ति रानी शर्मा

मूलचंद शर्मा

रामकुमार गौतम

मुकेश शर्मा

गौरव शर्मा

अरविंद शर्मा

जाट जीते (बीजेपी)

महिपाल ढांडा

सुनील सांगवान

श्रुति चौधरी

रणधीर पनिहार

कृष्णा गहलावत

राजपूत जीते (बीजेपी)

श्याम सिंह राणा

योगिंदर राणा

4:09 PM, 8 Oct 2024 (IST)

उचाना सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री जीते

उचाना सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री जीते, 39 वोटों से हारे कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह, दुष्यंत चौटाला भी हारे

3:54 PM, 8 Oct 2024 (IST)

पानीपत की समालखा सीट पर भी बीजेपी ने रचा इतिहास

पानीपत की समालखा विधानसभा में बीजेपी कभी अपना विधानयक नहीं बना पाई थी. लेकिन इस बार बीजेपी के मनमोहन भड़ाना ने इतिहास बदल दिया और यहां से जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत मानी जा रही है. क्योंकि अभी तक यहां बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.

3:52 PM, 8 Oct 2024 (IST)

चरखी दादरी में पहली बार खिला कमल

चरखी दादरी: दादरी विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला है. यहां से भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान को 1712 वोटों हराया. इसके अलावा बाढ़डा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी उमेद पातुवास ने जीत दर्ज की. चरखी दादरी विधानसभा की दोनों सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है.

3:40 PM, 8 Oct 2024 (IST)

जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है- मनोहर लाल

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. जनता ने यह संदेश दिया है कि पीएम मोदी की नीतियों का राज्य के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. हरियाणा में यह रिकॉर्ड है कि कोई पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है..."

3:23 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई- नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं। इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है." हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा। हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे।"

3:05 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कैथल से जीते आदित्य सुरजेवाला

कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने विधानसभा क्षेत्र से विजेता घोषित होने के बाद कैथल में रोड शो किया. उन्होंने कहा, "यह युवाओं की शक्ति की जीत है। यह कैथल की जीत है। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाया।"

2:53 PM, 8 Oct 2024 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की

2:43 PM, 8 Oct 2024 (IST)

देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, मैं उसे कायम रखूंगी- विनेश फोगाट

जींद: जुलाना से जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा, "यह हर लड़की, हर महिला की लड़ाई है जो संघर्ष का रास्ता चुनती है। यह हर संघर्ष की, सच्चाई की जीत है। इस देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, मैं उसे कायम रखूंगी।" उन्होंने कहा, "अब जब मैं यहां आ गया हूं तो यहीं रहूंगा। लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा। दोनों (राजनीति और कुश्ती) पर एक साथ काम करना संभव नहीं है।"

2:39 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हम अंतिम लक्ष्य हासिल करेंगे- भूपेंद्र हुड्डा

रोहतक: पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मेरे पास खबर है कि कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। हमें बहुमत मिल रहा है...यह एक खेल है, गेंद कभी यहां होती है, कभी वहां, लेकिन हम अंतिम लक्ष्य हासिल करेंगे।" पूर्व सीएम और गढ़ीला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "मेरे पास जो कब्जा है, उनके मुताबिक हम बहुमत के करीब पहुंच रहे हैं। कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई संभावनाएं दिखाई हैं...लेकिन अभी उन्हें अपडेट बाकी है..."

2:36 PM, 8 Oct 2024 (IST)

लोगों ने मुझे एकतरफा आशीर्वाद दिया- श्रुति चौधरी

भिवानी: भाजपा की श्रुति चौधरी ने कहा, "लोगों ने मुझे एकतरफा आशीर्वाद दिया है। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं...लोगों ने वोट के जरिए अपनी इच्छा जाहिर की है और बताया है कि वे भाजपा के साथ हैं..."

2:32 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया

हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं हरियाणा के लिए (बीजेपी) स्टार प्रचारक रहा हूं...मैं जहां भी गया...जमीन पर सच्चाई बहुत अलग है...हम इसे गर्व के तौर पर नहीं बल्कि लोगों के सम्मान के तौर पर ले रहे हैं...हम नतीजों का खाका पहले ही देख सकते थे...अब यह स्पष्ट हो गया है कि...लोग उन लोगों के साथ चलने को तैयार हैं जो काम करते हैं, ईमानदार हैं..."

2:27 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हमें उम्मीद है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी- हिमाचल सीएम

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू कहते हैं, "बहुत कम बढ़त थी। शाम 4 बजे तक ही सब कुछ साफ हो गया... हिमाचल प्रदेश में भी शुरुआत में यही स्थिति थी, दोपहर 2-3 बजे के बाद रुझान बदल गए... लोग 10 साल से असंतुष्ट हैं, हमें उम्मीद है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"

2:23 PM, 8 Oct 2024 (IST)

नायब सैनी, कांग्रेस के सीनियर लीडर भूपेंद्र हुड्डा जीते

हरियाणा के सीएम नायब सैनी जीते, पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर भूपेंद्र हुड्डा 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीते, हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल जीती. इनेलो ने भी जीत का खाता खोल लिया है. इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने रानियां विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.

2:17 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अपने वादों को पूरा करेंगे- कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार आफताब अहमद

नूंह से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार आफताब अहमद ने कहा, "मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। यह फिर से साबित हो गया है कि भाजपा के 10 साल के शासन, उनकी विभाजनकारी राजनीति के कारण लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है और पार्टी में विश्वास दिखाया है...हम अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे..."

2:11 PM, 8 Oct 2024 (IST)

आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए- केजरीवाल

दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा "चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए। हर चुनाव, हर सीट मुश्किल होती है। हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए। इस चुनाव में आपकी भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि हम MCD (दिल्ली नगर निगम) में हैं। जनता को साफ-सफाई जैसी बुनियादी चीजों की उम्मीद होती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे इलाकों में साफ-सफाई बनी रहे। अगर ऐसा किया गया तो हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे...हमारा मुख्य लक्ष्य चुनाव जीतना होना चाहिए..."

2:01 PM, 8 Oct 2024 (IST)

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता हारे

पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने चुनावी हार के बाद कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके थे कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएगी, जैसा हो रहा है. क्योंकि अधिकांश एग्जिट पोल और सर्वे गलत साबित हुए हैं.

1:50 PM, 8 Oct 2024 (IST)

पुन्हाना से का्ंग्रेस उम्मीदवार की जीत

नूंह के पुनहाना से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस की लहर सुनामी की तरह देखी जा सकती है... मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी"

1:31 PM, 8 Oct 2024 (IST)

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

कांग्रेस के गठबंधन और आप-कांग्रेस गठबंधन पर दिल्ली के मंत्री आप नेता गोपाल राय ने कहा, "जैसा मैंने कहा था, गठबंधन के लिए बातचीत हुई थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों पक्षों के बीच गठबंधन होगा। लेकिन आखिरकार , कोई गठबंधन नहीं हुआ... सभी के संपूर्ण विश्लेषण के बाद, अध्ययन के बाद, हमने यह निष्कर्ष निकाला कि हरियाणा में ऐसा परिणाम क्यों आया।'' उन्होंने कहा "...अभी तक अलग-अलग रुझान देखने को मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि ग्राउंड रिपोर्ट जानने वाला हर व्यक्ति अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहा है। मुझे लगता है कि अंतिम नतीजे देखने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सरकार बनाने के लिए किसे जनादेश मिल रहा है।"

1:26 PM, 8 Oct 2024 (IST)

भाजपा 2047 तक हरियाणा की सत्ता में रहेगी- मोहन लाल बड़ौली

चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "...भाजपा 2047 तक हरियाणा की सत्ता में रहेगी। हरियाणा विकसित प्रदेश बनेगा...देश की जनता भाजपा के विकास कार्यों से संतुष्ट है। हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है...नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे..."

1:22 PM, 8 Oct 2024 (IST)

यह लोगों की जीत है- बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा

जींद से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा, "यह लोगों की जीत है, मैं जींद के लोगों को भाजपा में विश्वास और प्यार रखने के लिए धन्यवाद देता हूं... हम पहले से ही कह रहे थे, यह स्पष्ट था कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाएगी..."

1:20 PM, 8 Oct 2024 (IST)

बीजेपी के तीन उम्मीदवार जीते

इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार, समालखा से बीजेपी उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना जीते, पानीपत शहरी से बीजेपी विधायक प्रमोद विज जीते

1:18 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के लोगों का मोदी जी और हरियाणा सरकार पर विश्वास बढ़ रहा है- कृष्ण पाल गुर्जर

हरियाणा चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "हमने कभी नहीं देखा कि एग्जिट पोल हमेशा सही होते हैं...हरियाणा के लोगों का मोदी जी और हरियाणा सरकार पर विश्वास बढ़ रहा है...हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।"

1:16 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न

हरियाणा: मतगणना जारी रहने के बीच अंबाला में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पार्टी 90 में से 51 सीटों पर आगे चल रही है।

1:11 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत- प्रियंका चतुर्वेदी

हरियाणा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं भाजपा को बधाई देती हूं क्योंकि इतनी सत्ता विरोधी लहर के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वे हरियाणा में सरकार बना रहे हैं...कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि जहां भी भाजपा से सीधी लड़ाई होती है, वहां कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाती है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐसे मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने (भाजपा ने) सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा। उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया...महाराष्ट्र के उद्योग महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ले जाए जा रहे हैं...महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा."

1:09 PM, 8 Oct 2024 (IST)

बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है- मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "हमें उम्मीद थी...पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों की वजह से बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है...ये चुनाव कांग्रेस का नहीं बल्कि राहुल गांधी की विफलता का था...बीजेपी ने विकास के एजेंडे को बढ़ावा दिया...और लोगों को विकास की बातें पसंद आती हैं..."

1:06 PM, 8 Oct 2024 (IST)

पहलवान, जवान, नौ जवान, किसान सब करते हैं मोदी का सम्मान- शहजाद पूनावाला

चुनावी रुझानों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला कहते हैं, "सुबह 8.30-9.00 बजे पवन खेड़ा जलेबी बांट रहे थे, करीब 11.30 बजे उनके प्रवक्ताओं ने चुनाव आयोग की आलोचना शुरू कर दी, दोपहर 12 बजे तक जयराम रमेश ने देश की संस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस मतदाताओं की बुद्धि पर सवाल उठाने लगेगी। चाहे जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, कांग्रेस को यह संदेश दिया गया है कि पहलवान, जवान, नौ जवान, किसान सब करते हैं मोदी का सम्मान और राहुल गांधी हैं नफ़रत की दुकान."

1:01 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के रुझानों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी कहते हैं, "अगर जयराम रमेश ने यह कहना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग पर उंगली उठा रहे हैं, तो हमें समझना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. चल रहे रुझानों के अनुसार, मुझे लगता है कि हम एक महत्वपूर्ण जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कांग्रेस ने अपनी भावी हार के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।"

12:56 PM, 8 Oct 2024 (IST)

रुझानों पर बोले अनिल विज- हमें यह पता था, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं

अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं, "हमें यह पता था, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मैं अब भी कहता हूं कि भाजपा अपने दम पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी." कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर वे कहते हैं, "कांग्रेस के पास गुस्सा निकालने के अलग-अलग तरीके हैं. यह धीरे-धीरे बढ़ेगा."

12:53 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस सरकार बनाएगी- कुमारी सैलजा

दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "कांग्रेस सरकार बनाएगी। वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं। मैं भाजपा से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है। लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है..."

12:48 PM, 8 Oct 2024 (IST)

जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट जीती, बीजेपी ने की रिकाउंटिंग की मांग

जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत कर रिकाउंटिंग की मांग की है. हरियाणा कांग्रेस ने अभी तक तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल आगे चल रही है्ं.

12:12 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अनिल विज ने बनाई बढ़त, 1131 वोटों से आगे

अंबाला कैंट सीट से सुबह से पिछड़ रहे अनिल विज ने बढ़ बना ली है. रुझानों में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते दिख रही है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है.

12:07 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के रुझानों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "हम अगले 5-7 मिनट में ज्ञापन दाखिल करने जा रहे हैं। हम शिकायत दर्ज करा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा। 10-11 राउंड के नतीजे पहले ही आ चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर केवल 4-5 राउंड के नतीजे ही अपडेट किए गए हैं। यह प्रशासन पर दबाव बनाने की एक चाल है." उन्होंने कहा, "निराश होने की कोई जरूरत नहीं है... खेल खत्म नहीं हुआ है। दिमागी खेल खेले जा रहे हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे, निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। हमें जनादेश मिलने वाला है। कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।"

11:46 AM, 8 Oct 2024 (IST)

नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास जीते

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. नूंह से कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद जीत गए हैं. इसके अलावा पुन्हाना से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास भी जीत गए हैं.

11:30 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी- भाजपा नेता गौरव भाटिया

दिल्ली: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव रुझानों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "यह लोकतंत्र की जीत है. आज इतिहास बन रहा है क्योंकि रुझान संकेत दे रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. जम्मू-कश्मीर में चुनाव ऐतिहासिक हैं। भाजपा जम्मू-कश्मीर में पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे."

11:27 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए- कांग्रेस सांसद शशि थरूर

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव के रुझानों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा " हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. हमें अभी जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए. फिलहाल, वे (भाजपा) हरियाणा में अधिकांश सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो वाकई आश्चर्यजनक है। निश्चित रूप से, पूरा एग्जिट पोल उद्योग बहुत शर्मिंदा है. ईमानदारी से, हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए. मेरी अपनी भावना यह है कि हरियाणा में संकेत वैसे नहीं हैं, जैसी हम उम्मीद कर रहे थे और यह जम्मू-कश्मीर में भारत ब्लॉक की उम्मीदों से बेहतर है।"

11:24 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हमें हरियाणा से अच्छी खबर मिलेगी- सुप्रिया श्रीनेत

दिल्ली: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पिछड़ रही है. इस पर पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह तस्वीर जल्द ही बदलेगी। हमें हरियाणा से अच्छी खबर मिलेगी... मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं। वेबसाइट पर डेटा नहीं बदल रहा है। हमारा वोट शेयर भाजपा से काफी आगे है। यह सीटों में तब्दील होगा..."

11:00 AM, 8 Oct 2024 (IST)

उचाना से दुष्यंत चौटाला छठे स्थान पर

पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला, 16वें राउंड की मतगणना के बाद उचाना कलां में छठे स्थान पर पीछे चल रहे हैं.

10:49 AM, 8 Oct 2024 (IST)

विनेश फोगाट 8वें राउंड में हुई आगे

ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला विधानसभा सीट से आगे हो गए हैं. अटेली सीट से बीजेपी उम्मीदवार आरती राव अभी भी पीछे चल रही हैं. इसके अलावा विनेश फोगाट आठवें राउंड में आगे हो गई है.

10:47 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है- अनिल विज

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर बीजेपी नेता अनिल विजा ने कहा, "हम देख सकते हैं कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। सुबह-सुबह उन्होंने (कांग्रेस ने) अपनी 'झूठ की दुकान' खोल दी...कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो हुड्डा को हारते देखना चाहते हैं और वे ही पटाखे फोड़ रहे थे..."

10:28 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी- भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है...कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी..."

10:19 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी- कुमारी सैलजा

दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम साठ से अधिक विधानसभा सीटें जीतेंगे..."

10:17 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में आम आदमी पार्टी को मिलेगा अच्छा वोट शेयर- सुशील गुप्ता

दिल्ली: आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं...आप को यहां भी अच्छा वोट शेयर मिलेगा। आप के हर कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत की है। हमारे पास फंड नहीं था। हमारे नेता जेल में थे, लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमने मजबूती से चुनाव लड़ा...भाजपा का बाहर होना तय है।"

10:13 AM, 8 Oct 2024 (IST)

अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा- अनिल विज

अंबाला: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा "भाजपा चुनाव में आगे चल रही है और वे (कांग्रेस) जश्न मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं. मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा। अगर हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा".

10:07 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है, हमें किसी के पक्ष में जाने की जरूरत नहीं- अर्जुन चौटाला

सिरसा: रानियां से इनेलो प्रत्याशी अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा, "हमने लगातार मेहनत की है, हम लोगों के बीच गए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी." किसी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा "हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है, हमें किसी के पक्ष में जाने की जरूरत नहीं है."

10:03 AM, 8 Oct 2024 (IST)

जींद में मतगणना केंद्र से बाहर निकली विनेश फोगाट

जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट हरियाणा के जींद में मतगणना केंद्र से बाहर निकल गई. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वो जुलाना से सीट पर पीछे चल रही हैं.

9:59 AM, 8 Oct 2024 (IST)

नारनौल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रोकी गई

नारनौल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रोकी गई. कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप EVM 100% चार्ज होनी चाहिए थी जबकि 99% मिली है ऐसे में एक परसेंट कहां खर्च हुई.

9:44 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. हरियाणा कुछ सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. अंबाला कैंट से अनिल विज, थानेसर से सुभाष सुधा, जुलाना से विनेश फोगाट, पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता और उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा 3 सीटों पर इनेलो को बढ़त मिली है.

9:35 AM, 8 Oct 2024 (IST)

विनेश फोगाट, अनिल विज पीछे

विनेश फोगाट तीसरे राउंड में भी पीछे चल रही हैं. इसके अलावा इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला और बीजेपी उम्मीदवार असीम गोयल, सुभाष सुधा पीछे, बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज भी पीछे चल रहे हैं.

9:29 AM, 8 Oct 2024 (IST)

पानीपत शहरी विधानसभा से बीजेपी के प्रमोद विज आगे

पानीपत शहरी विधानसभा से बीजेपी के प्रमोद विज आगे चल रहे हैं. उन्हें 5372 वोट मिली हैं. कांग्रेस उम्मीदवार वरिंदर शाह को 2813 वोट मिली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रोहिता रेवड़ी को 615 वोट मिली हैं.

9:29 AM, 8 Oct 2024 (IST)

करनाल सीट पर बीजेपी को बढ़त

करनाल विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द 1470 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:29 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कालका विधानसभा सीट का पहले राउंड का नतीजा

कालका विधानसभा सीट के पहले राउंड का नतीजा आ चुका है. निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल सुखोमाजरी 3439 वोट से लीड में हैं. दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी को 3182 वोट मिली हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी 3143 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

9:20 AM, 8 Oct 2024 (IST)

पानीपत ग्रामीण विधानसभा पर पहला राउंड

पानीपत ग्रामीण विधानसभा पर पहला राउंड

बीजेपी उम्मीदवार महिपाल ढांडा को मिली 4135 वोट

कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को मिली 3083 वोट

निर्दलीय उम्मीदवार विजय जैन को 2239

9:18 AM, 8 Oct 2024 (IST)

साढ़ौरा और रादौर विधानसभी सीट का हाल

यमुनानगर की साढ़ौरा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी

  • बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह को मिली 4101 वोट
  • कांग्रेस उम्मीदवार रेणू बाला को 3642 वोट
  • बसपा उम्मीदवार बृजपाल को 2856 वोट

रादौर विधानसभा सीट पर पहला राउंड

  • कांग्रेस उम्मीदवार बिशन लाल सैनी को मिली 4292 वोट
  • बीजेपी उम्मीदवार श्याम सिंह राणा को 4275 वोट मिली

9:16 AM, 8 Oct 2024 (IST)

नूंह में पहले राउंड की गिनती पूरी

  • कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान 7350 वोटों से आगे
  • बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद 649 वोटों से आगे
  • इनेलो उम्मीदवार मोहमद हबीब 1090 वोटों से आगे

9:08 AM, 8 Oct 2024 (IST)

उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे

उचाना से निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघड़िया आगे, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार हरविंदर कल्याण 1031 वोटों से आगे. हथीन से बीजेपी उम्मीदवार मनोज रावत आगे चल रहे हैं.

9:04 AM, 8 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट आगे

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे
  • जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे
  • अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिव विज आगे
  • कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला आगे
  • रानियां से इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला आगे
  • गढ़ी सांपला-किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे
  • तोशाम से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी आगे

8:58 AM, 8 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत- ओम प्रकाश धनखड़

झज्जर: बादली से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा" हम शानदार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर में यह साफ हो जाएगा कि हम सरकार बना रहे हैं... दावे तो हर कोई करता है, लेकिन नतीजे बताएंगे कि किसके दावे सच हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत। छत्तीसगढ़ में पोल ​​के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन वहां भाजपा ने सरकार बनाई."

8:54 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस 29 और बीजेपी 22 सीटों पर आगे

पृथला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर सिंह तेवतिया आगे. जींद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिढ़ा आगे. रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव आगे. अटेली से बीजेपी उम्मीदवार आरती राव आगे. महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह आगे. अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज आगे

8:49 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस 25 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे

कांग्रेस 25 और बीजेपी 19 सीटों पर आगे, 1 पर इनेलो को बढ़त है. गोहाना से बीजेपी उम्मीदवार अरविदं शर्मा पीछे चल रहे हैं. कलायत से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश ढांडा आगे चल रही है. हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.

8:44 AM, 8 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी- गीता भुक्कल

झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने कहा "जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से भारी बहुमत से जीतूंगी। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये 'एक्जेक्ट पोल' नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे। कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है."

8:38 AM, 8 Oct 2024 (IST)

गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट आगे

गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जुलाना से विनेश फोगाट और महम से बलराम दांगी आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बल्लभगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी मूलचंद शर्मा आगे चल रहे हैं.

8:27 AM, 8 Oct 2024 (IST)

नूंह जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

नूंह जिले की तीनों विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है. नूंह विधानसभा सीट से आफ़ताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मामन खान और पुन्हाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहमद इलियास आगे चल रहे हैं.

8:14 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में मतगणना शुरू

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जा रही है. इसके बाद ईवीएम का पिटारा खुलेगा. फरीदाबाद में पोस्टल बैलट की गिनती के पहले राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी विपुल गोयल आगे. वहीं नूंह में पोस्टल बेल्ट पेपर की मतगणना के पहले रुझान में तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे.

7:53 AM, 8 Oct 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक आएगा पहला रुझान

चरखी दादरी: चरखी दादरी जिले की 2 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. चरखी दादरी के जनता कॉलेज में दादरी विधानसभा और जेडीकेडीईएस स्कूल में बाढड़ा विधानसभा के लिए काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. पहले पोस्टल बैलट गिने जाएंगे. सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा. दादरी विधानसभा सीट पर भाजपा के सुनील सांगवान और कांग्रेस की मनीषा सांगवान आमने-सामने हैं. बाढड़ा सीट पर भाजपा के उमेद सिंह पातुवास और कांग्रेस के सोमवीर सिंह श्योराण में टक्कर हैं. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के तीन चक्र बनाए गए, पहचान पत्र देखकर ही हो रही है एंट्री. मतगणना केंद्रों के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर पुलिस टीमें तैनात.

7:49 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना की तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

हरियाणा: पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कहा, "हमारे यहां दो मतगणना केंद्र हैं, कालका और पंचकूला, पुलिस बल तैयार हैं और हमने पूरी तैयारी कर ली है... हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं... सीआईएसएफ, अर्धसैनिक बल, जिला पुलिस सभी अभी मौजूद हैं..."

7:46 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हम 70 सीटें जीतेंगे- कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा "एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, कैथल सीट भी हम जीतेंगे। सभी के दिल में एक ही भावना थी - बदलाव। वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक चुके हैं। वे बदलाव चाहते थे। मुझे पता है कि कांग्रेस वह बदलाव, वह न्याय लाएगी। एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें (कुल 90 सीटों में से) जीतेंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, कैथल सीट भी हम जीतेंगे।"

7:30 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "बीजेपी ने पिछले दस सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है. बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है. हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. बीजेपी ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया."

7:27 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

झज्जर: मतगणना से पहले झज्जर के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा "मतगणना कर्मचारियों का रैंडमाइजेशन किया जाएगा, यह तय किया जाएगा कि कौन सा मतगणना कर्मचारी किस टेबल पर जाएगा. स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. केवल नामित मतगणना एजेंटों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. केवल चुनाव ड्यूटी पर मौजूद लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है."

7:12 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान नायब सैनी ने बीजेपी की जीत का दावा किया. नायब सैनी ने ब्रह्मसरोवर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की. हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है."

7:09 AM, 8 Oct 2024 (IST)

भाजपा तीसरी बार 'कमल' खिलाएगी- ज्ञान चंद गुप्ता

वोटों की गिनती से पहले पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा "हमें माता मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त है और मुझे पूरा विश्वास है कि नतीजे बहुत अच्छे होंगे और मैं पंचकूला सीट जीतूंगा...हर पार्टी जीतने का दावा करती है, लेकिन हमें जो इनपुट मिल रहे हैं, उसके अनुसार भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। जहां तक ​​एग्जिट पोल की बात है, तो छत्तीसगढ़ में भी नतीजे प्रतिकूल थे और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी। लेकिन भाजपा ने वहां सरकार बनाई। यहां भी भाजपा तीसरी बार 'कमल' खिलाएगी।"

6:33 AM, 8 Oct 2024 (IST)

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना होगी शुरू होगी. विधानसभा मतगणना परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना स्थलों पर तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना शुरू होने से खत्म होने तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

6:33 AM, 8 Oct 2024 (IST)

22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसमें बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र तथा बाकी 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई.

6:32 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां लगाई गई हैं. मतगणना केंद्रों को तीन स्तर की सुरक्षा घेरे में रखा गया है. सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. उसके बाद राज्य आर्म्ड पुलिस तथा सबसे बाहरी दायरे में जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. प्रदेश भर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों पर लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

6:32 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त संख्या में नाके लगाए गए हैं. मतगणना के लिए स्थापित किए गए 90 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके. यहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा, मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतगणना संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

6:30 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना केन्द्रों में जा सकेंगे केवल प्राधिकृत व्यक्ति

मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे. चुनाव आयोग ने आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ ना करें, बल्कि वो घर पर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं. इसके लिए भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट http://results.eic.in/ पर जाना होगा. इसके अतिरिक्त, वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.

6:30 AM, 8 Oct 2024 (IST)

मतगणना के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर

मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वे वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें. मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा, मतगणना से सम्बंधित सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैले. मतगणना से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0172-1950, कंट्रोल रूम टेलीफोन 0172-2701362 पर संपर्क किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 8, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details