चंडीगढ़: हरियाणा में एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कांग्रेस और जेजेपी के बीच राजनीतिक जंग का सबब बन गया है. ऐसा लग रहा है जैसे इसके बहाने दोनों दल पॉलिटिकल स्कोर में एक दूसरे को मत देना चाह रही हैं. इसलिए पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इस पर बयान आया. उसके बाद जेजेपी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं दुष्यंत के बयान पर हुड्डा ने फिर से पलटवार किया.
कहां से शुरू हुई राज्यसभा चुनाव पर जेजेपी-कांग्रेस की जंग
20 जून को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल को प्रदेश सरकार को अल्पमत में होने पर बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इसी दिन मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से जब सवाल किया गया कि राज्यसभा सीट पर कांग्रेस क्या उम्मीदवार उतारेगी? इस पर उन्होंने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पास नंबर नही है. इसके लिए हमें 15, 16 सदस्यों का साथ चाहिए. अगर 16 लोग साथ आते हैं तो हम उनको समर्थन दे देंगे. बगैर नंबर के हम क्यों लड़ेंगे. हुड्डा ने कहा कि हम खुद किसी से बात नहीं करेंगे. अगर कोई सामने से बात करने आएगा तो हम बात करेंगे.
हुड्डा का दुष्यंत चौटाला पर पलटवार
हुड्डा के इसी बयान को लेकर दुष्यंत चौटाला ने 27 जून को उन पर पलटवार किया. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने ये दिखाने की भी कोशिश भी की कि कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रखी है. दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता को समझना होगा कि हरियाणा में विपक्ष का सबसे बड़ा दल कांग्रेस है. ऐसे में विपक्ष के नेता का यह कहना कि छोटे दल मिलकर अपना उम्मीदवार लाएं हैरान करता है. अगर कांग्रेस बीजेपी से टकराना चाहती है तो हार जीत की ओर नहीं देखना चाहिए.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें संयुक्त तौर पर कोई भी ऐसा सामाजिक व्यक्ति चाहिए, जो प्रदेश को अच्छा नेतृत्व दे पाए. अगर कांग्रेस ऐसा उम्मीदवार लाती है तो हम उसका समर्थन करते हैं. अगर प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, या कॉमनवेल्थ, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को संयुक्त उम्मीदवार बनाएं तो हम समर्थन देने को तैयार हैं. लेकिन नेता विपक्ष का यह कहना कि हमारे पास नंबर नहीं है यह सही नहीं है.
अब जब दुष्यंत चौटाला का ये बयान आया तो एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि दुष्यंत चौटाला 14 विधायक इकट्ठे होकर हमें कंफर्म कर दें तो हम उम्मीदवार दे देंगे. चाहे तो वो अपना प्रत्याशी दे दें लेकिन 14 विधायक इकट्ठे तो हो जाएं. अगर वह 14 विधायक एकत्रित होकर अपना प्रत्याशी उतारें तो भी हमें कोई एतराज नहीं है. अगर बीजेपी के खिलाफ उनकी नियत लड़ने की कि है तो 14 विधायक लेकर आयें.
क्या है हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति?
राज्यसभा चुनाव में जिस पार्टी के पास आधे से ज्यादा विधायक होंगे, उसका उम्मीदवार जीत को लेकर आश्वस्त होगा. अभी हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 87 है. जिसमें बीजेपी के 41, एक निर्दलीय और हलोपा के विधायक का उसको समर्थन है. यानी बीजेपी का आंकड़ा 43 दिखाई देता है. वहीं कांग्रेस के 29 विधायक हैं. तीन निर्दलीय उनके साथ हैं. इस हिसाब से उनका आंकड़ा 32 दिखाई देता है. वहीं जेजेपी के 10, इनेलो एक और एक निर्दलीय विधायक सदन में हैं. अगर विपक्ष के सभी लोग एक हो जाएं तो फिर उनका आंकड़ा 44 हो जायेगा. जिससे वो बीजेपी को चुनौती दे पाएंगे.