हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे - Haryana Political Crisis Update

Haryana Political Crisis Update : हरियाणा में सियासी संकट के बादलों के बीच दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का साथ देने की बात कही है. लेकिन लगता है कि कांग्रेस को जेजेपी पर यकीन नहीं है. तभी तो हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नायब सिंह सैनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का साथ देने की बात लिखित में देने की दुष्यंत से डिमांड की है. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

Haryana Political Crisis Update Bhupindra Singh Hooda took a dig at Dushyant Chautala for supporting Congress in Haryana Lok sabha Election 2024
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 3:47 PM IST

Updated : May 8, 2024, 3:58 PM IST

रोहतक :हरियाणा सरकार का साथ छोड़ कांग्रेस को समर्थन देने पहुंचे तीन विधायकों के बाद बीजेपी की सहयोगी पार्टी रह चुकी जननायक जनता पार्टी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो जेजेपी उसका समर्थन करेगी. वहीं दुष्यंत चौटाला के बयान पर बोलते हुए हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी को सरकार की बी(B) टीम बता दिया है. हुड्डा ने कहा है कि अगर जेजेपी सरकार को गिराने में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रही है तो वो पहले अपने दिए गए बयान को लिखित में दे. तब कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सरकार गिराने के लिए आगे के कदम उठाएगा.

कांग्रेस का साथ देने पर हुड्डा का दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष :हरियाणा में बीजेपी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को बीजेपी समर्थित 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया जिसके बाद हरियाणा की सियासत में भूचाल आ गया है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है और मौजूदा सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने के लिए कह रही है तो इसी बीच जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी बीजेपी की जगह कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर दिया है. हिसार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे बीजेपी सरकार के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा के साथ हैं. इसी पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपनी कही गई बात को लिखकर दें क्योंकि उन्हें लगता है कि जेजेपी हरियाणा में बीजेपी की बी टीम है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन (Etv Bharat)

"नैतिकता के आधार पर बीजेपी सरकार को इस्तीफा देना चाहिए" :वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की आधे से ज्यादा विधायक बीजेपी सरकार के खिलाफ है, इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा देकर यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.

"नैतिकता के आधार पर बीजेपी सरकार को इस्तीफा देना चाहिए" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन, सीएम का पलटवार- अल्पमत में नहीं है सरकार

ये भी पढ़ें :क्या 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस से गिर जायेगी बीजेपी की नायब सैनी सरकार? जानिए पार्टी के पास कितने विधायकों का सपोर्ट

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बीजेपी सरकार पर संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया, कांग्रेस बोली- प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन

Last Updated : May 8, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details