चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा में कोई दल पहली बार लगातार तीसरा चुनाव जीतकर सरकार बनायेगा. इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अकेले दम पर 48 सीटें जीती हैं. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बीजेपी की ये जीत बेहद मामूली अंतर से हुई है. कांग्रेस और बीजेपी को लगभग बराबर वोट मिले हैं.
कांग्रेस 1 प्रतिशत से भी कम वोट से पिछड़ी
हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले केवल 0.9 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले हैं. बीजेपी को प्रदेश में 39.94 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 39.09 प्रतिशत मत हासिल किए. संख्या के हिसाब से देखें तो बीजेपी को कुल 55 लाख 48 हजार 800 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 54 लाख 30 हजार 602 लोगों का मत हासिल हुआ. इस हिसाब से बीजेपी को कांग्रेस से केवल 1 लाख 18 हजार 198 वोट ज्यादा मिले. वोट में मामूली अंतर के बाद भी बीजेपी ने कांग्रेस से 11 सीटें ज्यादा जीत लीं और पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया.
हरियाणा में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी ने कुल 48 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं. 2 विधायक इनेलो के जीते हैं वहीं 3 निर्दलीय जीतने में कामयाब रहे. बीजेपी का हरियाणा में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2014 में पार्टी ने 47 सीटें जीती थीं.
महज 32 वोट से हारे कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह
बीजेपी के कई विधायक बेहद कम वोट के अंतर से जीते हैं. सबसे कम मार्जिन के साथ जीतने वाले विधायक हैं उचाना से देवेंद्र अत्री. उन्होंने कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हराया. उसके बाद दूसरे नंबर पर हैं दादरी के सुनील सांगवान. सुनील सांगवान को 1897 वोट से जीत मिली. दादरी से कांग्रेस की मनीषा सांगवान प्रत्याशी थीं.
हरियाणा में कम मार्जिन से जीतने वाले बीजेपी विधायक
- उचाना से बीजेपी के देवेंद्र अत्री महज 32 वोट से जीते. कांग्रेस के बृजेंद्र हारे. कांग्रेस के बागी ने हराया
- दादरी से बीजेपी के सुनील सांगवान जीते. उन्होंने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को केवल 1897 वोट हराया.
- पूंडरी में सतपाल जांबा केवल 2197 वोट से जीते. कांग्रेस के बागी सतबीर भाना दूसरे नंबर पर रहे.
- होडल से बीजेपी के हरिंदर सिंह केवल 2595 वोट से जीते. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान हारे.
- असंध से बीजेपी के योगेंद्र राणा केवल 2306 वोट से जीते. कांग्रेस के शमशेर गोगी को हराया.
- अटेली से आरती सिंह केवल 3085 वोट से जीतीं. बीएसपी के अतर लाल दूसरे नंबर पर रहे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस बोली, 'हरियाणा चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं, ईवीएम पर सवाल, जाएंगे चुनाव आयोग के पास'
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इन बागियों ने डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, 10 सीटें हराकर किया सत्ता से बाहर
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी लहर के बावजूद हार गये ये 9 दिग्गज मंत्री, एक क्लिक में जानिए सभी के नाम